
रायगढ़।अखिल भारतीय अघरिया समाज नगर इकाई रायगढ़ एवं महिला मंच रायगढ़ माननीय ओपी चौधरी वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन (मुख्य अतिथि) ,माननीय उमेश पटेल पूर्व मंत्री एवं विधायक खरसिया(विशिष्ट अतिथि) माननीय प्रकाश नायक पूर्व विधायक रायगढ़( विशिष्ट अतिथि) एवं माननीय उषा पटेल अध्यक्ष अखिल भारतीय अध्यक्ष अघरिया समाज (विशिष्ट अतिथि) की उपस्थिति में में संयुक्त रूप से नंद बाग कोतरा रोड में दिनांक 27 सितंबर एवं 28 सितंबर को गरबा आयोजन कर रही है।
उक्त कार्यक्रम में केवल सामाजिक बंधुओं ,माता, बहनों की प्रवेश व्यवस्था है,इस कार्यक्रम में नगर इकाई अध्यक्ष राम अवतार पटेल के साथ शत्रुघ्न पटेल, चित्रसेन पटेल,रोहित नायक, दिनेश नायक ,जय भगवान पटेल ,राजेंद्र पटेल , ऋषि पटेल, राज किशोर पटेल,खीर सागर पटेल, सुरेश पटेल, गोसाई पटेल एवं महिला मंच अध्यक्ष श्रीमती नमिता चौधरी, लिसा पटेल, केवरा पटेल, सुनीता नायक, मिली पटेल, कमला नायक, सुशीला पटेल, गिरिजा पटेल, सुकून पटेल, नीलिमा पटेल, निशि पटेल, माधुरी (कुसुम) नायक, मीना पटेल आप सभी की सक्रिय भूमिका से कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।