छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh Cg : निर्दोष फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत बड़ी मानवीय त्रासदी,युद्ध विरोधी दिवस पर शांति के लिए हुई पुकार…

रायगढ़।1 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय युद्ध विरोधी दिवस मनाया जाता है.इस समय युक्रेन-रूस और फिलिस्तीन – इजराइल के बीच युद्ध जारी है. युद्ध मे हजारों निर्दोष नागरिकों की मौत हुई है. इजराइल ने तो तमाम हदे पार कर दी है. फिलिस्तीन में अंतर्राष्ट्रीय राहत सामग्री जाने नहीं दे रहा है वहां भुखमरी के सबसे ज्यादा शिकार बच्चे हो रहे है.गाजा मे इजराइल की ओर से गत 22 महीनो से किये जा रहे हमलों अब तक 62 हजार 819 फिलिस्तिनियों की जान जा चुकी है. आज दुनिया का हर नागरिक युद्ध को लेकर चिंतीत है. छत्तीसगढ़ का रायगढ़ भी इस चिंता से अछूता नहीं है.छ. ग. किसान सभा रायगढ़ इकाई ने 1सितंबर को 4 बजे गाँधी प्रतिमा के पास युद्ध के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन आयोजित किया।

जिसमें अखिल भारतीय शांति एकजुटता संगठन के वासुदेव शर्मा जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा गणेश मिश्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जयप्रकाश अग्रवाल , बैंकर्स क्लब रिटायर्ड के प्रमोद शराफ एकता परिषद के रघुवर प्रधान, संयुक्त किसान मोर्चा मदन पटेल ट्रेड यूनियन काउंसिल शेख कलीमुल्लाह इप्टा भरत निषाद छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन विष्णु यादव,सी पी एम के शहाबुद्दीन, सर्व आदिवासी समाज सुनील मिंज सर्व मुस्लिम समाज के इमरान आलम खान, के अलावा खबर बयार के एडिटर युवराज सिंह, एडवोकेट विष्णु सेवक गुप्ता एडवोकेट डॉ मुशर्रफ अली,साथी सुनील मेघमाला साथी विनय मोहन ठेठवार,साथी बसंत दुबे,साथी शेर खान साथी कमलेश सिन्हा साथी समेलाल, साथी महादेव अग्रवाल साथी छत्तर सिंह पटेल, साथी निराकार चौहान आदि शामिल हुए. सांकेतिक प्रदर्शन में युद्ध नहीं शांति चाहिए, साम्राज्यवादी ताकते मुर्दाबाद, हथियार के सौदागर मुर्दाबाद, मानवीय मूल्यो की रक्षा करो, मानवता की रक्षा करो, फिलिस्तीनियों को राहत सामग्री मुहैया कराओ, फिलिस्तीनियों की संप्रभुता की रक्षा करो,युद्ध अक्रान्ता सरकार मुर्दाबाद नेतन्याहु सरकार मुर्दाबाद, डोनाल्ड ट्रंप मुर्दाबाद आदि नारे लगाए गए. वक्ताओं ने युद्ध की विभीषका पर प्रकाश डालते हुए युद्ध को मानवता का दुश्मन करार दिया. युद्ध में मानवीय मूल्यो का हनन होता है, मानवता शर्मशार होता है. हजारों फिलिस्तीनियों नागरिकों की मौत बहुत बड़ी मानवीय त्रासदी है. हमारे देश हमेशा से अहिंसा का पुजारी रहा है, अहिंसा के माध्यम से ही अपनी समस्याओं का निराकरण करना चाहिए. हमारे देश की ख्याति शांति दूत के रूप में रही है. हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि फिलिस्तीनियों के सम्मान के लिए आगे आए और युद्ध आक्रनताओं के विरोध में आवाज बुलंद करें. युद्ध का तीसरा स्वरूप भी टैरिफ वार के रूप में सामने आ रहा है. भारत सरकार इसका मुंहतोड़ जवाब दे. सांकेतिक प्रदर्शन पश्चात राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन श्री राजेश मेहरा अधीक्षक जिला कार्यालय को सौपा गया।

कार्यक्रम का संचालन ट्रेड यूनियन काउंसिल के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित साथियों का आभार लंबोदर साव संयोजक किसान सभा रायगढ़ द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page