
रायगढ़। ट्रेलर की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई,वहीं, उसका नाती गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है,मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है,घटना के बाद से ट्रेलर चालक फरार हो गया है।
आपको यह बता दें बाइक सवार नंदकिशोर राठिया अपने नाना को लेकर हर्राडीह गांव जाने के निकला था,दोनों पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के तराईमाल में स्थित नलवा स्टील के पास पहुंचे ही थे कि एक ट्रेलर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,ट्रेलर के चक्के के नीचे बुजुर्ग के आने से मौके पर ही मौत हो गई,वहीं ट्रेलर की टक्कर से नंदकिशोर राठिया दूर छिटककर घायल हो गया है,मौके पर उपस्थित लोगों ने इस घटना की जानकारी तत्काल डायल 112 में दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया,बाइक सवार दोनों को कुचलने के बाद आरोपी ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है देर शाम तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी फिलहाल पुलिस ने छानबीन कर अब इनकी पहचान करली है।