

रायगढ़।छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने अपनी 13 सूत्री मांग को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री व माननीय मुख्य सचिव को अपने साथियों के साथ ज्ञापन सौंपा आज के इस ज्ञापन प्रदर्शन कार्यक्रम में कर्मचारियों की लंबित महंगाई भत्ता केंद्र के समान करने कैशलेस चिकित्सा सुविधा सभी कर्मचारियों को उपलब्ध करवाने विसंगति पूर्ण युक्ति करण के ऊपर दोषी अधिकारियों कार्यवाही, प्रदेश में लंबित कर्मचारियों की पदोन्नति शीघ्र शुरू की जाए, सेवा कल के दौरान चार स्तराय वेतनमान की पात्रता का आदेश शीघ्र जारी किया जाए।

अनुकंपा नियुक्ति का सरलीकरण किया जाए,दैनिक संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए, आदि मांग को लेकर जिला अध्यक्ष संतोष पांडे के नेतृत्व में जिला कार्यालय के कर्मचारी ,शिक्षक, पेंशनर संघ के साथियों की उपस्थिति रही चतुर्थ कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिंदेश्वर राम भगत जिला महामंत्री वेद प्रकाश , छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संरक्षक अनिल यादव,पेंशनर कर्मचारी अधिकारी संघ के के स्वर्णकार बाखला सर, साहू सर , तृतीय वर्ग से माधुरी त्रिपाठी विकास तिवारी , अश्विनी दर्शन, जितेंद्र मिश्रा, भानु प्रताप अनिल डनसेना आदि साथियों की उपस्थिति रही संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजीव सेठी ने सभी संगठनों प्रमुखों ,कर्मचारी साथियों , पेंशनर साथियों को अपने हक के लिए बरसते पानी में लिए सड़क पर उतरकर आने के लिए शासन को कुंभ करण नींद से जगाने हेतु आज के ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
