
रायगढ़।पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के पावन अवसर पर आज मनाई गई जश्ने ईदमिलादुन्नबी इस मौके पर आज नगर के मुस्लिम समुदाय ने जुलूस ए मोहम्मदी निकाला पूरे शहर मे नारे तकबीर अल्लाहू अकबर,सरकार की आमद मरहबा जैसे नारो से गुंज रहा था शहर के हर जगह के मुस्लिम लोग इस जुलूस में अदब व एहतराम के साथ शामिल हुए पहले से ही कई मोहल्लों में 10 दिनों से ईदमिलादुन्नबी की तैयारी जोरो से चल रही थी जिसकी रौनक आज इस जुलूस में दिखाई दी।

जुलूस का आगाज दोपहर 2 बजे पूरे जोश व खरोस के साथ शहर के चाँदनी चौक से शुरू की गई वहां पर एकत्रित होकर एक साथ जुलूस निकाली जाती है जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई हंडी चौक पर समाप्त की जाती है इसके बाद नगर की जामा मस्जिद में नमाज अदा कर सलातो सलाम पेश किया जाता है इस अवसर पर देश व दुनिया मे अमन चैन व खुशहाली के लिए दुआएं भी मागी जाती है ।

आपको बता दे की यह जुलूस के रूप में आज के दिन मुस्लिम समाज के लोग पूरी दुनिया भर में जुलूस निकालकर अपने खुशियो का इजहार करते है सभी धर्म जाति के लोगों से गले मिलकर एवं हाथ मिलाकर मिठाइयां बांटकर बधाईयां देते है क्योंकि इसी दिन (Prophet) पैगम्बर मोहम्मद साहब की पैदाइस यानी विलादत (जन्मदिन ) हुई थी जिस परम्परा को देश विदेश का हर मुसलमान बड़े शान शौकत से मनाता है।

