छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh Cg : केलो प्राची विकास पैनल ने रचा इतिहास…

रायगढ़।केलो बिहार सह कारी समिति गृह निर्माण मंडल किलो प्राची विहार विकास पैनल केलो प्राचीविहार प्रगति पैनल के सदस्यों के बीच में चुनाव हुआ दोनों पैनलों से एक-एक सदस्य पहले ही सर्व समिति से निर्विरोध निर्वाचित किए गए जिसमें विकास पैनल से राजकुमार सारथी व प्रगति पैनल से अनीता नायक निर्विरोध निर्वाचित हुए।

दोनों पैनलों के सदस्यों में जिसमें सामान्य वर्ग से 9 उम्मीदवार पिछड़ा वर्ग से 6 उम्मीदवार सामान्य महिला से दो उम्मीदवार प्रत्याशी चुनाव में खड़े हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया से संपादित इस चुनाव में सभी सदस्यों को निर्वाचन की गाइडलाइन के अनुरूप चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया सामान्य वर्ग से उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने के कारण प्रतिस्पर्धा इसमें काफी रही सभी कॉलोनी वासियों ने इस चुनावी समर का भरपूर आनंद लिया और खुलकर अपने-अपने सदस्यों अपने पैनल का साथ दिया मजेदार बात क्या रही कि कई बुजुर्ग व्यक्ति जो स्वयं बड़ी मुश्किल से खड़े हो पा रहे हैं वह भी उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए केलो प्राची विहार में चुनावी प्रचार चरम सीमा पर था निर्वाचन के दौरान सब प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर जोर
आजमाइश लगा रहे थे चुनाव पूर्व सभी प्रत्याशी अपनी-अपने जीत के प्रति आश्वस्त थे इस कॉलोनी में चुनाव में वही सदस्य भाग ले सकते थे वहींसदस्य पात्र किए जिन्होंने भूखंड पर भवन निर्माण कार्य कर लिया है और वह जिनके सारे कर की राशि का भुगतान किया जा चुका आज हुए अभियंता भवन में चुनाव संपन्न हुआ जिसमें कुल 179 वोट पड़े जिसमें कर्मचारी नेता संजीव कुमार सेठी बैलगाड़ी छाप में प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए थे जिन्हें 132 वोट सामान्य वर्ग से सर्वाधिक मतों से जीत हासिल करी पिछड़ा वर्ग से कबीर पटेल सर्वाधिक मतों से जीते सामान्य महिला से कुसुम मिश्रा ने जीत दिलाई शेष प्रत्याशियों में सामान्य वर्ग से जीतने वाले चित्रसेन पटेल नंदकिशोर संजीव कुमार सेठी प्रदीप चौबे सूर्यकुमार पडा पिछड़ा वर्ग से कबीर पटेल किंकर प्रसाद चौधरी और जल छतरी वहीं महिला वर्ग से कुसुम मिश्रा विकास पैनल के नेतृत्व में विजय रहे इनकी विरोध में लड़ रहे प्रगति पैनल का पूरा सुपड़ा साफ हो गया प्रगति पैनल के उम्मीदवार भी आत्म मंथन कर रहे हैं कि हमसे कहां चूक हुई अब 11 निर्वाचित संचालक सदस्य मिलकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव जो की 19 दिसंबर को होना है वो तय करेंगे जिसमें पता चलेगा की कॉलोनी का यह ताज 11संचालकों में से कौन पहनता है और विकास ले कर आएगा इतना तो तय है कि अध्यक्ष विकास पैनल का ही बनेगा विकास पैनल के संचालक मंडलों के सभी सदस्यों ने केलो प्राची बिहार रहैवासियों के प्रति पूर्ण बहुमत व विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page