छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh Cg : लीनेस क्लब रायगढ़ प्रगति ने शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ का किया विजिट….

शाला के बच्चों को वितरित किया शैक्षणिक सामग्री और कराया न्यौता भोज

रायगढ़।आज दिनांक 18.07.2024 को शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ का सामाजिक सेवा हेतु अग्रणी एवं  तत्पर सामाजिक संस्था लीनेस क्लब रायगढ़ प्रगति द्वारा विजिट किया गया। शाला की प्रधान पाठक डॉ.मनीषा त्रिपाठी, श्रीमती अर्चना स्वर्णकार वरिष्ठ व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल चांदमारी, श्रीमती प्रेमलता चंदेल प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चांदमारी, समस्त शालेय परिवार एवं बच्चों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर लीनेस क्लब रायगढ़ प्रगति की एरिया आफिसर ली.श्रीमती अर्चना मिश्रा,ली.अलका जैन एरिया सेक्रेटरी,ली.श्रीमती हेमा शाह क्लब अध्यक्ष,ली.रेनू बेरीवाल कोषाध्यक्ष,ली.बबीता शर्मा,ली.अनु केडिया,ली.निशा मेहता सर्व क्लब सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया गया।

शाला की प्रधान पाठक डॉ.मनीषा त्रिपाठी द्वारा लीनेस क्लब रायगढ़ प्रगति द्वारा सामाजिक, धार्मिक, नैतिक एवं शैक्षिक आदि समाज हित में किए गए कार्यों की प्रशंसा एवं सराहना की साथ ही शाला के बच्चों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु निवेदन किया जिसे क्लब के उपस्थित सदस्यों ने यथासंभव शीघ्रातिशीघ्र आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु सहमति प्रदान की।

इस अवसर पर क्लब की एरिया आफिसर ली.अर्चना मिश्रा, एरिया सेक्रेटरी ली.अलका जैन, क्लब अध्यक्ष ली.हेमा शाह ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए नियमित रूप से शाला आने, अनुशासित रहकर शिक्षा ग्रहण करने के साथ शाला में संचालित सभी गतिविधियों में भाग लेकर विजयी होकर शाला का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया।

इसके पश्चात् लीनेस क्लब रायगढ़ प्रगति द्वारा बच्चों को न्यौता भोज कराने के साथ -साथ उन्हें शैक्षणिक सामग्री अंतर्गत स्केल, पेंसिल,रबर, शार्पनर आदि सेट के रूप में प्रदान करते हुए शाला के बच्चों को बैठकर गतिविधियां कराने हेतु दो नग दरी भी प्रदान किए।

शाला का अनुशासन, स्वच्छता और बच्चों की प्यारी मुस्कान को देखकर क्लब के सदस्य अत्यंत प्रसन्न हुए साथ ही शाला द्वारा विद्यार्थियों के हित में किए गए कार्यों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन शाला की प्रधान पाठक डॉ.मनीषा त्रिपाठी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती अर्चना स्वर्णकार वरिष्ठ व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल चांदमारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शालेय परिवार की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page