छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh Cg : गणतंत्र दिवस के अवसर पर ज्वाला महिला स्व: सहायता समूह द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया…

रायगढ़। जिले के ग्राम गोपालपुर कोरियादादर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ज्वाला महिला स्व:सहायता समूह द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रेडियो धूम 89.6 कम्युनिटी के डारेक्टर जया शुक्ला एवं ग्राम गोपालपुर के सरपंच हरि यादव, आरजे राघव रोहेल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। श्रीमती जया शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि स्व: सहायता समूह महिलाओं को न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करती है, बल्कि उन्हें सामाजिक कौशल भी सिखाती है।

उन्होंने समूह की महिलाओं को काम करने के नए तरीके और सामाजिक व्यवहार की जानकारी भी दी। श्रीमती शुक्ल ने कहा की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना और हिंसा से पीड़ित महिलाओं को महिला हेल्पलाईन नंम्बर देकर उनका मदत करना उक्त कार्यक्रम में समूह के द्वारा अतिथियों व प्रतिभागियों को मोमेन्टो दे कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एक विशेष प्रस्तुति श्री राघव जी के द्वारा ग्राम पंचायत के लोगो को कविताओं के माध्यम से गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को जागरूक किया। एवं समूह की महिलाओं व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगा-रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। समारोह में प्रमुख रूप से अपूर्वा रामटेके, विनोद कुमार संचालनकर्ता, परदेशी मल्होत्रा,ऋतु बंजारे,मुकेश टंडन, गायत्री मिश्रा, राजकुमार निषाद, लक्षय कुर्रे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, कार्यक्रम के अंत मे आभार पर्दशन ज्वाला स्व:सहायता समूह की अध्यक्ष सरिता टंडन ने किया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page