छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh Cg : सेवानिवृत्ति के 11 माह बाद भी पेंशन निर्धारित नहीं, पेंशनर्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन…


रायगढ़। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला शाखा अध्यक्ष कलीमुल्लाह सचिव आरएन साहू ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी पद से 30 जून 24 को सेवानिवृत्ति श्री बरनाबस बकला को सेवानिवृत्ति के 11 माह बाद भी पेंशन निर्धारित नहीं किया गया है. इसके अलावा उनके स्वत्वो का भुगतान नहीं किया गया. इस पर संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शासकीय सेवा में रहते हुए कर्मचारी वेतन भोगी होता है तथा सेवानिवृत्ति पश्चात वह पेंशनभोगी हो जाता है यही उसकी आजीविका का आधार होता है. यही वजह है कि कतिपय मामलों में शासन द्वारा अंतरिम पेंशन का प्रावधान कर पेंशनरों को राहत दी गई है. खेद का विषय है कि इतना संवेदनशील प्रावधान होने के बाद भी पेंशन निश्चित नहीं किया गया है।

इसके अलावा संचनालय लोक शिक्षण रायपुर द्वारा 240 दिन का अवकाश नगदीकरण जारी होने के 7 माह बाद भी भुगतान नहीं हुआ है. संचनालय लोक शिक्षण रायपुर द्वारा ना जांच ना मांग ना घटना प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है. ततसं बंध में श्री बरनाबस बकला द्वारा पेंशन फार्म संधारित कर कार्यालय में जमा दिया गया है खेद का विषय है कि आठ माह बाद भी संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन एवं हकदारी बिलासपुर को नहीं भेजा गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि आपका कार्यालय पेंशनरों के के स्वत्वों को लेकर संवेदनशील नहीं है जानबूझकर पेंशनरो को परेशान करने की नीयत से भुगतान नहीं किया जा रहा है. ज्ञापन में श्री बी बकला के स्वत्वो का शीघ्र भुगतान करने की मांग की गई है. ज्ञापन मैं यह उल्लेख किया गया है कि यदि 15 दिवस में भुगतान नहीं किया जाता है तो पेंशनर्स एसोसिएशन की गई कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार रहेगा. ज्ञापन देने छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह सचिव आर एन साहू संगठन सचिव नीलमणि पाणिग्राही सह सचिव गोकुल पटेल तथा कोषाध्यक्ष एस एल भगत तथा सहसचिव र्गोकुल प्रसाद पटेल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे.ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाध्यक्ष रायगढ़ को भी प्रेषित की गई है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page