छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh Cg : रेनबो विद्यालय के बच्चों के लिए गुड टच बेड टच पर पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया…

रायगढ़।रेनबो हाई स्कूल शैलेन्द्र नगर व कुसमुरा शाखा के बच्चों को रायगढ़ पुलिस प्रशासन ने गुड टच बेड टच व सोशल मीडिया के सही उपयोग को लेकर विद्यालय के बच्चों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था की शिक्षिकाओं द्वारा संयुक्त परिवार के महत्व, मोबाइल का सही उपयोग तथा समय के महत्व पर मनोरंजक पपेट (कठपुतली) शो प्रस्तुत किया गया। शैक्षिणक गतिविधियों के अंतर्गत कक्षा 8 वीं से 10 वीं के विद्यार्थियों द्वारा अर्थ डे पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नाटक प्रस्तुत किया गया।

बच्चों को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम के रूप में, रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल, बोईरदादर, रायगढ़ में महिला थाने द्वारा पहली से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल परिसर में ‘गुड टच बैड टच’ विषय पर एक उपयोगी सत्र आयोजित किया गया। सत्र का संचालन उपनिरीक्षक सरस्वती महापात्रे और हेड कांस्टेबल प्रमिला महंत, संदीप भगत ने किया, जिसका एकमात्र उद्देश्य बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाना और बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में शिक्षित करना था, जो आज हमारे समाज में एक अंधकारमय सच्चाई के रूप में मौजूद है।

सुश्री महापात्रे ने एक बहुत ही जानकारीपूर्ण और उपयोगी सत्र प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को यह समझाने का प्रयास किया कि सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श की पहचान कैसे करें और यह भी कि स्कूल या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर असुरक्षित स्पर्श का अनुभव होने पर क्या करना चाहिए। इससे बच्चों को कम उम्र से ही ऐसे खतरों को पहचानने, उनसे बचने और खुद को बचाने में मदद मिली। सुश्री महापत्रे ने पूछे गए कई सवालों के जवाब भी दिए।
कुल मिलाकर यह एक बहुत ही था कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख रितु मैडम ने पुलिस परिवार द्वारा इस संवादात्मक और दिलचस्प सत्र में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रेनबो परिवार की ओर से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page