रायगढ़।कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज़ नहीं होती, अगर मन में जुनून -ए-जज्ब़ा ,योग्यता एवं कर्मठता विद्यमान है तो कामयाबी हासिल होना निश्चित ही है यह बात रायगढ़ शहर की बहुआयामी प्रतिभा की धनी, पढ़ाई में मेधावी, बेहद अनुशासन प्रिय प्रधान पाठक डॉ.मनीषा त्रिपाठी पर चरितार्थ होती है।
शहर के हृदय स्थल वार्ड क्रमांक 09 चॉंदमारी में स्थित शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में पदस्थ प्रधान पाठक डॉ.मनीषा त्रिपाठी शिक्षक दिवस पर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होंगी। शिक्षा, साहित्य,समाज सेवा, पर्यावरण जागरूकता, नशा मुक्ति, नवाचार सहित अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें राज्यपाल पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ से अपने शिक्षकीय जीवन की शुरुआत की इसके पश्चात् इंदिरा गांधी बालक पूर्व माध्यमिक शाला रायगढ़, शासकीय प्राथमिक शाला परसाडीपा, शासकीय नटवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ में शिक्षकीय कार्य किया। सम्प्रति शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत हैं।
इस दौरान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान यथा उत्कृष्ट अध्यापन कार्य, शत् प्रतिशत उपस्थिति एवं परीक्षाफल, सर्वे कर शाला त्यागी एवं अप्रवेशी बच्चों को शत् प्रतिशत शाला में प्रवेश देकर शाला की दर्ज संख्या में वृद्धि करते हुए उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु स्वतंत्रता दिवस में तीन बार सन् 2008, 2010 एवं 2011 में जिला प्रशासन द्वारा चयनित होकर तत्कालीन प्रभारी मंत्री के हाथों सम्मानित, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार,बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान, पढ़ना लिखना अभियान,कोरोना वैश्विक महामारी काल में आनलाइन कक्षा लेकर अतिरिक्त समय देकर विद्यार्थियों को सतत् मार्गदर्शन, उपचारात्मक शिक्षण हेतु गणतंत्र दिवस में सन् 2012 एवं 2014 में जिला प्रशासन द्वारा नामित होकर तत्कालीन प्रभारी मंत्री के हाथों सम्मानित, जनगणना, पल्स पोलियो अभियान, वृक्षारोपण, अस्पृश्यता उन्मूलन,दत्तक पुत्री योजना अंतर्गत निर्धन बालिकाओं को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना, शैक्षणिक भ्रमण, सामुदायिक सहभागिता से शाला का किचन शेड निर्माण, स्वयं के खर्चे से शाला के बरामदे की ढलाई, प्रिंट रिच वातावरण निर्माण, विद्युत वायरिंग, हवा एवं प्रकाश हेतु सभी कक्षाओं एवं बरामदे में लाइट एवं पंखे लगाना, किचन गार्डन को विकसित करना, शालेय विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना, जूते -मोजे, टाई -बेल्ट वितरित करना आदि भौतिक एवं बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति करना एवं बच्चों के चरित्र निर्माण में बाल सुलभ मनोभावों को चित्रित करते हुए बाल साहित्य रचनाओं का प्रकाशन हेतु अनेक सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा शताधिक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में विशिष्ट योगदान हेतु जिला पुलिस अधीक्षक के हाथों सम्मानित हुई हैं।विप्र फाउण्डेशन, सर्व ब्राह्मण समाज, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छत्तीसगढ़, शंकुतला फाउण्डेशन द्वारा शिक्षा, साहित्य, एवं रचनात्मक गतिविधियों में अतुलनीय योगदान हेतु आदर्श शिक्षक अवार्ड एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिला शिखर सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं।
इसके साथ ही सत्र 2022-23 हेतु शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, खेल -खेल में शिक्षा, उपचारात्मक शिक्षण, सुचारू रूप से विद्यालय संचालन,विभागीय योजनाओं एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन हेतु मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
विद्यालय और छत्तीसगढ़ के लिए प्राथमिकता क्रम में इनका लक्ष्य है -अनुशासन, स्वच्छता एवं स्वस्थ वातावरण निर्माण, पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण, अपशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन एवं नो प्लास्टिक जोन, नशा मुक्ति अभियान हेतु सार्थक पहल, सामुदायिक सहभागिता, माता उन्मुखीकरण एवं महिला सशक्तिकरण आदि।
इन सभी सेवाओं में संलग्नित होने के बावजूद डॉ.मनीषा त्रिपाठी की अपने कर्तव्य के प्रति सदैव समर्पण, अनुशासन, सामंजस्य एवं सहयोगपरक भावना इनके बहुआयामी व्यक्तित्व का परिचायक है।
डॉ.मनीषा त्रिपाठी को इस हर्षित उपलब्धि हेतु विभागीय अधिकारियों,उनके सहपाठियों, शालेय परिवार, संकुल केन्द्र चांदमारी, शाला प्रबंधन समिति शा.रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़,प्रधान पाठक कल्याण संघ,छ.ग.शिक्षक संघ रायगढ़, छ.ग.प्र. तृ.व.शा.संघ रायगढ़.,नारी शक्ति आदि विभिन्न संगठनों ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अग्रिम बधाई संप्रेषित की हैं।