Raigarh Cg : केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड की दुर्दशा पर ध्यान केंद्रित करें साहब….

रायगढ़।केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड रायगढ़ की दुर्दशा, बढ़ती बसों एवं जगह की कमी के साथ ऑटो, कार, बाइक बस स्टैंड के भीतर व बाहर अव्यस्थित रूप से खड़ी रहने के कारणवश जाम की स्थिति बनी रहती है।
देखा जाए तो अक्सर रोड़ में जाम की स्थिति बनी रहती है,यहां तक की पैदल चलने वाले राहगीरों की आवाजाही भी प्रभावित होती रहती है।
बस स्टैंड प्रतीक्षालय और सुलभ के समक्ष असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रात दिन रहता है,इस कारण यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार, युवतियों से छेड़खानी,चोरी, छीनतई जैसे अपराध आम बात होती जा रही है।
बस स्टैंड के आस-पास नशा खोरी करने वाले अक्सर देखें जाते है ये तो इस बस स्टैंड के पुराने गुणों में से एक है.बाकि सब ठीक है,लेकिन जिला प्रशासन को किसी भी अप्रिय घटना होने के पहले इस पर संज्ञान लेने की अतिशीघ्र आवश्यकता है ताकि आम लोगों को लगातार भारी भरकम वाहनों की वजह से बन रही जाम होने की उन अनेकों समस्याओं से छुटकारा दिलाया जा सके व ऐसी कोई विभत्स दुर्घटनाओं को टाला जा सके,एवं आसमजिक तत्वों से कोई हानि न पहुंच सके इसके लिए भी समय के अनुसार कोई बड़ी कार्यवाही की जाने की जरूरत है ताकि आमजनों को किसी भी प्रकार की अनहोनी होने का भय न हो।