छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh Cg : सिरतुन्नबी कमेटी का किया गया गठन, सर्वसम्मति से हाजी शेख मुबस्सिर को बनाया गया अध्यक्ष…

ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर पैगम्बरे इस्लाम की 1500 वीं जयंती  होने पर पूर्ण रूप से सादगी के साथ मनाए जाने का लिया गया निर्णय

रायगढ़।ईद मिलादुन्नबी को लेकर शहर के जामा मस्जिद में एक अहम बैठक रखी गई, जिसमे शहर के सभी मस्जिद के प्रमुखों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सिरतुन्नबी कमेटी का गठन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन को अध्यक्ष चुना गया साथ ही सफल आयोजन के लिए कमेटी के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। बता दें इस वर्ष पैगम्बरे इस्लाम की 1500 वीं जयंती मनाई जाएगी जिसे पूरे सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है।

रायगढ़ सिरतुन्नबी कमेटी की जामा मस्जिद में एक अहम बैठक कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर के सभी मोहल्ले से निकाले जाने वाले जुलूस की रूपरेखा तय की गई बैठक में तय किया गया कि पूरे सादगी के साथ सभी मोहल्ले से जुलूस निकलकर चांदनी चौक में इकट्ठा होंगे जहां से एक साथ बड़े ही शान शौकत के साथ चांदनी चौक से एकजुट होकर जुलूस पूरे शहर से होते हुए वापस चांदनी चौक में खत्म होने का निर्णय लिया गया है,बैठक में सिरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष के साथ कमेटी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिया गया एवं सम्मान किया गया।

बैठक में इस बात का प्रमुखता से निर्णय लिया गया कि आलम के आखरी नबी पैगंबर ए इस्लाम की जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान पूरे इस्लामिक तरीके से आयोजन होगा इसमें पावर जोन धूमाल आतिशबाजी पूरी तरह प्रतिबंधित होगा और सादगी के साथ पैगंबर मोहम्मद सलल्लाहो अलैहे वस्सल्लम की शान में नात शरीफ पढ़ते हुए जुलूस ए मोहम्मदी निकाली जाएगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page