
■ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला..
रायगढ़।आमचुनाव 2024 को लेकर जिले में आचार संहिता प्रभावशील है । कलेक्टर रायगढ़ श्री कार्तिकेया गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत उड़नदस्ता (FST) और स्थैतिक निगरानी दल (SST) सक्रिय होकर चुनावी प्रलोभन सामग्री एवं नगद रुपयो की आवाजाही रोकने चेक पॉइंट पर वाहनों के आवाजाही की सघन जांच की जा रही है।

इसी कड़ी में आज सुबह लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 02 के एफ. एस.टी. दल क्रमांक 07 के द्वारा थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत चुहकीमार मेन रोड में चेकिंग के दौरान पीकप क्रमांक सीजी 13 एटी 1438 में लोड लगभग 30 नग कुलर कीमती लगभग ₹2,00,000 को बिना बिल के परिवहन होते पकडा गया एवं सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय रायगढ़ को ईएसएमएस के जरिये सूचना अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया,साथ ही वाहन में लोड कुलर को मय वाहन के सुरक्षार्थ थाना घरघोड़ा में रखा गया है,एसएसटी दल में श्री विश्वनाथ यादव,श्री संकीर्तन साहू,एएसआई विल्फ्रेड मसीह और स्टाफ शामिल थे।