रायगढ़।चार पहिया वाहन के शीशों पर काली फिल्म का उपयोग वर्जित है,माननीय न्यायालय के आदेशानुसार काली फिल्म लगाने वालों पर पुलिस यातायात नियमों के अनुरूप कार्रवाई करती है,इसी क्रम में आज सुबह टाउन पेट्रोलिंग दौरान ट्रैफिक डीएसपी श्री रमेश कुमार चद्रा द्वारा ब्लैक फिल्म लगी कार सीजी 13 व्ही /7598 पर कार्रवाई करते हुए कार में लगी फिल्म निकलवाया गया,साथ ही वाहन चालक आयुश मानिक निवासी ननसिया कबीर चौंक जूटमिल पर मोटरयान अधिनियम 100(2) के तहत 2,000 रूपये का समन शुल्क काटा गया है,वाहन चालक का पूर्ण पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज किया गया है,आयुश को हिदायत दी गई कि आगे कभी वाहन पर काली फिल्म लगाए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ और सख्त कार्रवाई किया जायेगा ।
Related Articles
Check Also
Close