
किरोड़ीमलनगर।जिन्दल आदर्श भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, किरोड़ीमलनगर में स्वाधीनता दिवस समारोह की 77वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनायी गई,कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार अग्रवाल, चेयरमेन, आदर्श भारती शिक्षण समिति,किरोड़ीमलनगर द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान व तिरंगे की सलामी के साथ किया गया। इस अवसर पर श्री भरोस राम पटेल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) श्री प्रणय कुमार अग्रवाल (मैनेजिंग डायरेक्टर) श्री अनुज राम सिदार (सचिव) श्री दिनेश कुमार उरांव (सह सचिव), श्रीमती आयुषी अग्रवाल (सदस्य) श्रीमती प्रियंका जैन (प्राचार्या, सीबीएसई बोड)श्री संजय कुमार शर्मा (प्राचार्य, सी.जी.बोर्ड, हिन्दी माध्यम), श्रीमती रीना नाथ (प्राचार्या, सी.जी. बोर्ड, अंग्रेजी माध्यम), श्रीमती ममता सिंह (उप-प्राचार्या,सी.जी. बोर्ड, हिन्दी माध्यम), श्रीमती कलिता बिसेन एवं श्रीमती रजनी सिंह (प्रधान पाठिका हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम)श्रीमती रिमझिम सिंह (कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई बोर्ड), श्रीमती संगीता मल्लिक (विंग इंचार्ज, विद्यार्थ भवन),श्रीमती गुंजन जोशी (प्राइमरी, कोऑर्डिनेटर- सीबीएसई बोर्ड), शिक्षक-शिक्षिकाएँ, छात्र / छात्राएँ एव किरोडोमलनगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार अग्रवाल ने उपस्थित स्वतंत्रता प्रेमी नागरिकों, छात्र-छात्राओं एवं
शिक्षक-शिक्षिकाओं को 78वें स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के सम्मान में सिर झुकाने का अवसर देता है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान दिया था। अंततः 1947 में भारत अंग्रेजों की दासता से मुक्त हुआ। आज हमारा भारत हर चुनौतियों का सामना करते हुए चहुँमुखी उन्नति कर रहा है और विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। विकसित भारत 2047 वर्तमान सरकार का रोडमैप है, जिसका लक्ष्य 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाना है,इस दृष्टि को साकार करने के लिए अटूट समर्पण, भारत के भाग्य में दढ़ विश्वास और अपने लोगो विशेषकर युवाओं विशाल संभावित प्रतिभा और क्षमताओं की गहन पहचान की आवश्यकता है।




समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भरोस राम पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरो में
लिखा गया एक ऐसा दिन जब भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने सब कुछ न्यौछावर कर देने के बाद स्वतंत्रता का स्वाद चखा था। इस स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए हमारे वीर देश भक्तों को अनेक कष्ट झेलने पडे तथा संघर्ष करना पडा,उन्ही के प्रयासों के फलस्वरूप भारत देश और देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले पर पहली बार स्वतंत्रता का तिरंगा झंडा लहराया गया था। आज हर घर तिरंगा अभियान ने सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व की रौनक को और बढ़ा दिया है,विद्यालय के मैनैजिंग डायरेक्टर एवं कोषाध्यक्ष श्री प्रणय कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत को आजादी यूं ही नही मिली, इसके लिए हमारे क्रांतिकारियों ने अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया। महात्मा गांधी ने ‘अहिंसा परमो धर्मः’ के मार्ग पर चलते हुए और लाखों लोंगो को सत्याग्रह और असहयोग आंदोलन से जोड़कर अंग्रेजो से आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। भगत सिंह, चंदशेखर आजाद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस आदि ने स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व अर्पण करने की प्रेरणा दी।
इंकलाब जिंदाबाद’, ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’, ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो, ये वो नारे थे, जिन्हें हमारे क्रांतिकारी ले कर चले और भारत माँ को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त करवाया। स्वतंत्रता दिवस को उल्लास के साथ मनाते हुए हमें हमारे सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों को भी याद रखना होगा,अपने कर्तव्यों को पूरी लगन, मेहनत, ईमानदारी व निष्ठा से पूर्ण करना भी सच्ची देशभक्ति है।




सी.जी. बोर्ड हिन्दी माध्यम के प्राचार्य श्री संजय कुमार शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित अतिथियों,शिक्षक- शिक्षिकाओ, छात्र – छात्राओं एवं स्वतंत्रता प्रेमी गणमान्य नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की,तीनों भवनों (विद्यार्थ, शिक्षार्थ, एवं ज्ञानार्थ) के पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वंतंत्रता दिवस से पहले दिनांक- 13 अगस्त 2024 को प्री इंडिपेंडेंस डे’ मनाया गया। कक्षा – 6वीं से 12वीं तक लगभग 1100 छात्र – छात्राएँ, 190 प्रतिभागी छात्र – छात्राएँ एवं शिक्षकगण इस समारोह के साक्षी बने,उक्त अवसर पर विद्यार्थ भवन से प्रभारी शिक्षिका श्रीमती रीना देवडा, श्रीमती कृति मिश्रा, श्रीमती इंदिरा सिंह,कु. स्नेहा राय, श्रीमती श्रद्धा बोहिदार एवं श्रीमती सूर्जयाकांति यादव शिक्षार्थ भवन से कु. अनुपमा जेना तथा ज्ञानार्थ भवन से श्रीमती अनिता अग्रवाल, श्रीमती वंदना तिवारी एवं श्रीमती शारदा पटेल के निर्देशन में देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत सामूहिक नृत्य एवं छ.ग. की संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। साथ ही श्रीमती रमा पटेल, श्रीमती सावित्री चौधरी, श्री शिवम पाण्डेय के मार्गदर्शन में तीनों भवनों के छात्र – छात्राओं द्वारा योगा की आकर्षक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। संगीत विभाग के छात्र – छात्राओं द्वारा देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत सुमधुर गीत तथा स्काउट-गाइड, एन.सी.सी. एवं चारों सदनों- ईस्ट वेस्ट, नॉर्थ एवं साउथ के छात्र – छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई।





कार्यक्रम का समापन श्रीमती प्रियंका जैन (प्राचार्या, सी.बी. एस.ई. बोर्ड) द्वारा आभार प्रदर्शन एवं उपस्थित अतिथियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र – छात्राओं एवं समस्त नागरिकों को मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के छात्रा शालिनी वर्मा एवं छात्र प्रीतम द्वारा शिक्षिका कु. मेघा गोरे एवं श्रीमती सुमन शर्मा के निर्देशन में किया गया।