
रायगढ़। चोरी के दो अलग-अलग मामलों में अज्ञात चोरों ने नगदी समेत सोने, जेवरात को पार कर दिया घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है पहली घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है जहां आईटीआई घरघोड़ा के सामने प्रेम नगर ग्राम पंचायत के भेंड्रा में रहने वाली स्वेता राठिया 40 साल चारभांठा के माध्यमिक शाला में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है। जहां उसने करीब एक साल पहले प्रेम नगर में अपना घर निर्माण करायी है।
श्वेता राठिया 22 मई को घर में ताला बंद कर दोपहर में अपने परिवार के साथ घूमने के लिए हैदराबाद गई थी शुक्रवार की रात में अपने घर पहुंची, तो उसने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और अंदर से दरवाजा बंद है तब श्वेता अपने परिजनों के साथ पीछे के तरफ से जा कर देखी तो घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था अदंर जाने पर सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का दरवाजा खुला था स्टोर रूम का भी ताला टूटा था और जांच करने पर पता चला कि घर में रखे टीव्ही, चांदी का पायल, चांदी का कटोरी और नगदी 20 हजार रकम के साथ ही 52 हजार का सामान को किसी अज्ञात चोर ने मौका पाकर चोरी कर लिया है घटना के बाद कल उसने थाना में मामले की सूचना दी जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है जहां रामभांठा निवासी गुलाबी बजाज 52 साल सब्जी व्यवसायी है जहां कल दोपहर में घर में ताला बंद कर रेलवे स्टेशन गई थी। इसी बीच किसी अज्ञात चोर ने घर के दरवाजे का ताला को तोड़कर घर में रखे नगदी रकम समेत सोने की अंगूठी, चांदी का चैन,आईफोन समेत एक लाख रुपए के सामान को पार कर दिया जब वह वापस घर लौटी तो घर में बिखरे सामान को देखकर वह समझ गई और तत्काल कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट करायी। जहां पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।