Raigarh : मोटर सायकल पर अवैध बिक्री के लिए शराब लेकर जा रहा युवक को चक्रधरनगर पुलिस ने चौंक पर पकड़ा…..
◆ आरोपी युवक से 30 पाव अंग्रेजी शराब और मोटर सायकल जप्त…..
रायगढ़।कल रविवार होली की पूर्व संध्या पर कानून व्यवस्था ड्यूटी में लगे चक्रधरनगर पुलिस द्वारा रात्रि करीब 20.30 बजे शहीद हेमू कालाणी चौंक पर मोटर सायकल क्रमांक CG13M 0665 में अवैध बिक्री के लिये शराब लेकर आ रहे युवक अक्षय चौहान पिता मंगल चौहान उम्र 19 वर्ष ग्राम लाखा नया बस्ती थाना सीटी कोतवाली रायगढ़ को पकड़ा । अक्षय चौहान के कब्जे वाले काले रंग के पिट्ठू बैग अंदर 30 पाव गोवा अंग्रेजी शराब कुल शराब की मात्रा 5400ML (कीमत 3,600/- रूपये ) का बरामद हुआ जिसे जप्त कर आरोपी अक्षय चौहान पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है,शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव, महिला प्रधान आरक्षक विनिता कादयान, आरक्षक चन्द्र कुमार बंजारे और पेट्रोलिंग स्टाफ शामिल थे ।