छतीसगढ़ राज्यस्तरीय अंतरजिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए रायगढ़ जिला फुटबॉल संघ डीएफए की टीम रवाना

7 दिसंबर 2022 । छतीसगढ़ राज्यस्तरीय अंतरजिला फुटबॉल प्रतियोगिता 7 से 13 दिसंबर तक एनटीपीसी सीपत, बिलासपुर में आयोजित है उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रायगढ़ जिला फुटबॉल संघ डीएफए की टीम विगत मंगलवार को साऊथ बिहार एक्सप्रेस से रवाना हुई। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कोच शारदा गहलोत ने बताया कि रायगढ़ जिला फुटबॉल संघ की टीम का मैच नारायणपुर के मध्य होना है । जिले के विभिन्न फुटबॉल खेल संघों के चयनित खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। वहीं उक्त प्रतियोगिता के लिए जिला फुटबॉल संघ के द्वारा वरिष्ठ खिलाड़ी जैम्स वर्गीस को प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। जिले की फुटबॉल टीम अपने प्रशिक्षक के कुशल मार्गदर्शन में अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करेगी।
रायगढ़ जिला फुटबॉल संघ में सभी रजिस्ट्रर्ड क्लबों के खिलाड़ियों में चयन प्रक्रिया व कैम्प द्वारा चयन कर 18 खिलाड़ियों को सलेक्ट किया गया है खिलाड़ियों में ऋषभ, प्रियांशु,जेरिन,बिनोज, अमित,सूरज सिंह सूरज यादव, प्रशांत, अंकित, जॉनसन, गुलशन, राम,लक्ष्मण,निखिल, सिदार्थ, सोनू,गौरव,अनूप है।
इसी तरह संजय ठाकुर को टीम का मैनेजर बनाया गया है व जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मुकेश चटर्जी ने टीम को अच्छे खेल का प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम बधाई दी है वहीं जिला फुटबॉल के समस्त खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी है।