रायगढ़।पॉलीटेक्निक कॉलेज आडिटोरियम रायगढ़ में रेनबो इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल शैलेन्द्र नगर रायगढ़ व शाखा कुसमुरा के बच्चो ने अपना 15 वां वार्षिकोत्सव SPARKLE ( सपनों की चमक ) VIBRANCE – ( नृत्य के रंग ) 1/12/2024 को बड़े ही धूम धाम से मनाया जायेगा।
जिसमें कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री विजय अग्रवाल जी पूर्व विधयाक रायगढ़ , श्री विजय अग्रवाल एम डी एन आर इस्पात, नोडल अधिकारी प्राचार्य राजेश डेनियल, अभिनव उपाध्याय सी एस पी रायगढ़, सुरेशा चौबे असिस्टेंट कमांडेड , दीपक अग्रवाल , लता अग्रवाल, अर्चना मिश्रा, विवेक रंजन सिन्हा , पंकज कंकरवाल पूर्व सभापति के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा