अन्य

मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर रेलवे ट्रैक पर कूदकर अपनी जान देना वाले मृतक शख्स की हुई पहचान..पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले को किया गिरफ्तार

रायगढ़।कोतरलिया में 31 अक्टूबर को अपलाइन रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शख्स का शव मिला था। चक्रधरनगर पुलिस ने
मामले में जांच की तो पता चला कि शव रामाधार यादव 55 वर्ष था। वह पेशे से पेटी कॉन्ट्रैक्टर था,परिजन ने पुलिस को बताया कि वह जिस ठेकेदार विकास तिवारी के लिए काम करता था वह समय पर काम पूरा नहीं होने से उसे धमकाता और जेल भिजवाने की धमकी देता था,जिससे आहत होकर रामाधार ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी।

पुलिस ने मामले की जांच की तो आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद ठेकेदार विकास के खिलाफ चक्रधरनगर पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है।


ट्रैक पर रामाधार के शव की पहचान के लिए पुलिस ने उसके बेटे जयवर्धन को बुलाया था। इसके बाद मृतक के पुत्र और परिजन के साथ कुछ गवाहों से बयान लिए गए। परिजन ने बताया कि रामाधार यादव गृह निर्माण का कार्य ठेका में लिया करता था। वह चिरंजीव दास नगर इलाके के ठेकेदार विकास तिवारी के अधीन पेटी ठेके पर काम करता था। अनुबंध के अनुसार समय पर काम नहीं पूरा कर पाने पर रामाधार यादव को उसका ठेकेदार विकास तिवारी जेल भेजने की बार-बार धमकी देता था। जिससे रामाधार यादव मानसिक रूप से परेशान था। विकास की धमकी से प्रताड़ित होकर 31 अक्टूबर को ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। बुधवार को पुलिस ने आरोपी विकास के घर दबिश दी थी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page