छत्तीसगढ़रायगढ़शहर

Raigarh : होली की पूर्व संध्या पर रायगढ़ जिले में पुलिस बल की चाक – चौबंद व्यवस्था….

हुड़दंगियों पर कार्यवाही के लिए शहर में सक्रिय है पुलिस की 20 पेट्रोलिंग और 300 जवान…..

रायगढ़।होली की पूर्व संध्या से अगले 48 घंटे तक पुलिस अलर्ट मोड़ पर रहेगी ,साथ ही हेल्थ सेक्टर और फायर ब्रिगेड भी अलर्ट मोड पर रहेंगे ,आज शाम पुलिस कंट्रोल रूम में होली सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में ब्रीफ किया गया जिसके बाद संपूर्ण बल एसपी श्री दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम, डीएसपी श्री अखिलेश कौशिक, डीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय, सभी थाना प्रभारी व पेट्रोंलिग वाहनों के साथ शहर के मुख्य चौक चौराहों में फ्लैग मार्च कर जनमानस को सुरक्षा का संदेश दिया गया । त्यौहार को लेकर जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने, दोपहिया पर 3 सवारी बैठाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से 300 वर्दीधारी पुलिस बल की ड्यूटी लगाया गया है, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने शहर में 20 पुलिस पेट्रोलिंग सक्रिय रहेंगी। इसके अतिरिक्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी भी पेट्रोलिंग पर रहेंगे तथा सभी थानों में कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है,इसी प्रकार तहसीलों में एसडीओपी और थाना प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page