शहर

रायगढ़ पुलिस ने किया कुछ ऐसा कि अब जमकर हो रही तारीफ…

युवती की मानसिक स्थिति कमजोर..

रायगढ़। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रायगढ़ पुलिस बेहद सजग है जो एक बार फिर देखने को मिला।

कल रात्रि गस्त दौरान सायबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल कमल किशोर पटेल को गोगाराईस मिल के पास रहने वाली महिला मोबाइल पर सूचना दी कि चौंक पर एक 20-25 साल की लड़की अकेली घूम रही है जो आसपास मोहल्ले की नहीं लगती और जिसे पहले कभी नहीं देखे हैं। तत्काल चौकी प्रभारी अपने स्टाफ को तस्दीक के लिये गोगाराईस मिल चौंक के पास भेजें, जहां ठंड में कांप रही युवती गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों को मिली। काफी पूछताछ पर युवती पुसौर थानाक्षेत्र के एक गांव का नाम बताई। रात्रि करीब 2 बजे गांव के सरपंच को फोन कर चौकी प्रभारी युवती के संबंध में जानकारी देकर पूछताछ किये, सरपंच युवती को गांव की होना तथा उसका मानसिक स्थिति कुछ दिनों से सामान्य नहीं होना बताये। चौकी प्रभारी द्वारा युवती के परिजनों को सूचना देने कहा गया। युवती के परिजन चौकी प्रभारी से संपर्क कर युवती को लेने आना बताये। युवती के भाभी के चौकी आने पर युवती उनके सुपुर्द किया गया ।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page