छत्तीसगढ़देश

वर्षा से बढ़ा केलो का जलस्तर, चक्रपथ डूबने से यातायात ठप

रायगढ़ । उपरी इलाके के झामाझम वर्षा होने के कारण केलो बांध का जलस्तर बढ़ गया। ऐसे में केलो बांध में जलस्तर अधिक होने के कारण बांध का कुछ गेट खोला गया। और धीरे धीरे जलस्तर को बराबर करने पानी निस्तारण किया जाने लगा इससे चकप्रथ सीजन में चौथी बार डूब गया। इसका असर लोगों को यातायात समस्या के रुप में उठाना पड़ा और जाम जैसे हालत से दो चार होना पड़ा।

जिले में छिटपुट रिमझिम मूसलाधार वर्षा के बीच खेती किसानी का कार्य तेजी से बढ़ने लगा था। शुरुआती दिनों में मौसम ने अपना मिजाज बदला और वर्षा जमकर बरसाने लगा कुछ ही दिनों में होने लगी थी सावन माह के मध्य में उपरी इलाके में मूसलाधार वर्षा होने की वजह से केलो बांध नदी का जलस्तर बढ गया। वही आने वाले दिनों में बारिश की प्रबल सम्भावना बन रही है इसके मद्देनजर ऐतिहयाद के तौर पर पानी छोड़ने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया गया। बांध से पानी छोड़े जाने के बाद चक्रपथ डूबा रहा जिस कारण लोगो को काफी परेशान होना पड़ा जिसमें दक्षिण इलाके की ओर जाने वाला चक्रपथ मार्ग अवरूद्घ होने से एवं चक्रधर नगर फाटक हर दो मिनट के अंतराल में बंद होने से शनि मंदिर मार्ग का उपयोग होने लगा इससे यातायात दबाव बढ़ गया और जाम लगते रहा। वही जिला कार्यालय आने वाले अधिकारियों के वाहन, आपातकालीन में लगे एंबुलेंस समेत आम जनता जाम में फंसे रहे।

चक्रपथ डूबने से लोगों को दक्षिण चक्रधर नगर जाने के लिए एकमात्र सहारा चक्रधर नगर फाटक था।ऐसे में चक्रधर नगर रेलवे फाटक व नया शनि मंदिर रोड में यातायात दबाव बढ़ गया, वाहनों की कतार एक तरफ जेल तक तो दूसरी ओर शहीद चौक कलेक्टर दफ्तर तक जाम ही जाम नजर आया। वही चक्रपथ डूबते ही पूरे दिन मेडिकल कालेज, टीवी टावर, महापल्ली तरफ जाने वाले लोगों को कई घंटों तक रेलवे फाटक के खुलने का इंतजार करना पड;ा। चक्रधर नगर फाटक बंद होनें की वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ा।

हल्की वर्षा से हर बार की तरह चक्रपथ जलमग्न हो जाता है वही इस बार भी पहली बारिश के बाद लगातार दूसरे दिन भी में चक्रपथ डूब रहा । इससे चक्रधर नगर इलाके के लोगो को आवागमन को लेकर काफी परेशनियों का सामना करना पड़ा। लोग शनिमंदिर की ओर से घूम कर गंतव्य की ओर गए। वही शनिमंदिर मार्ग में लोगो की आवाजाही बढ़ने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। वाहनों की लंबी कतार लग गई जिसे निकलने के लिए आधे घण्टे का वक्त लग गया। जाम को हाटने के लिए यातायात पुलिस के जवान मुस्तेदी से डटे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page