छत्तीसगढ़रायगढ़शहर

Raigarh : पुरानी रंजिश पर युवक की धारदार हथियार से हत्या…..

● घटना के तुरंत बाद आरोपित दोनों अपचारी बालकों को घरघोड़ा पुलिस ने लिया हिरासत में….

रायगढ़।कल 05 मार्च की रात्रि थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतगर्त बस स्टैण्ड तिराहा के पास सपना मोबाइल दुकान के परछी में सो रहे जगन्नाथ चौहान (25 साल) की उसी के मोहल्ले के दो लड़कों द्वारा पूर्व रंजिश पर हाथ, मुक्का से मारपीट कर चाकू से पेट,सीने में मारकर गंभीर चोट पहुंचाये।

आहत को उसके घरवालों द्वारा डॉयल 112 वाहन से सीएचसी घरघोड़ा लेकर गये, जहां डॉक्टर ने जगन्नाथ चौहान को मृत बताया । मृतक के भाई विष्णु चौहान (20 साल) के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में विधि के साथ संघर्षरत दो बालकों पर हत्या का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा की टीम द्वारा त्वरित जांच, विवेचना कार्यवाही करते हुए दोनों अपचारी बालकों को हिरासत में लिया गया । मृतक के परिजन बताये कि जगन्नाथ चौहान घूम-घूम कर कबाड़ी बीनने का काम करता था, जिसका अपचारी बालकों से पूर्व विवाद था । हिरासत में लिये गये अपचारी बालकों ने पूर्व झगड़ा विवाद में जगन्नाथ चौहान के साथ मारपीट कर हत्या करना बताये हैं । दोनों विधि के साथ संघर्षरत दो बालकों से 02 नग चाकू एवं घटना के समय पहने कपड़े को जप्त कर किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया है ।

एसपी श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देश एवं एसएसपी संजय महादेवा व एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक शरद चन्द्रा, उप निरीक्षक करमू साय पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, आरक्षक उद्यो पटेल, प्रहलाद भगत, सुमित उरांव की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page