
रायगढ़। स्थानीय रामभाठा हथकरघा केंद्र परिसर में विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति द्वारा विगत 22 वर्षों से महिला स्वावलंबन शिक्षा व स्वास्थ्य हेतु निरंतर विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है विभिन्न प्रकार के जागरूकता कैंप भी समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं तथा विभिन्न स्कूलों में भी बच्चों के लिए न्योता भोज का कार्यक्रम किया जाता है ।

वर्तमान में विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति द्वारा ग्राम कोटर लिया तथा ग्राम तारपाली में लगभग 100 महिलाओं को सिलाई मिलेट्स प्रोडक्ट तथा बेकरी आइटम बनाने में पारंगत किया जा चुका है इसके साथ ही महिलाओं को नाबार्ड के तहत स्कॉलरशिप राशि भी दी जा चुकी है वर्तमान में भी रामभाटा स्थित युवा रोजगार केंद्र में केक बिस्कुट पेस्ट्री वगैरा निर्माण सिखाया जा रहा है तथा इसके साथ ही प्रतिदिन की मांग के अनुसार अगरबत्ती प्रशिक्षण भी महिलाएं प्राप्त कर रही हैं उल्लेखनीय है की बिल्कुल बाजार के जैसा ही स्वादिष्ट आकर्षण केक बिना किसी ओवन व अन्य किसी मशीन के गैस चूल्हा कढ़ाई में ही बनाना सिखाया जा रहा है इसी प्रकार अगरबत्ती में भी मैन्युअल अगरबत्ती बनाना सिखाया जा रहा है ताकि महिलाएं प्रारंभ में मशीन की खरीदारी में तथा खर्च को लेकर परेशान ना हो तथा इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के रहने या ना रहने पर भी हाथ से उनका काम सुचारू रूप से चलता रहे महिलाएं आसानी से एक दिन में हाथ से ही 300 से 500 अगरबत्ती बना ले रही हैं तथा डेढ़ सौ रुपए की लागत से लगभग 1000 अगरबत्ती निर्माण कर ले रही हैं।

युवा स्वरोजगार केंद्र विगत कई वर्षों से रायगढ़ रायपुर महासमुंद बिलासपुर सारंगढ़ तथा जांजगीर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा उक्त सभी जिलों में असंख्य महिला समूह को जोड़कर सभी महिलाओं के स्वालंबन के लिए प्रयास रत हैं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाएं प्रशिक्षण से अत्यंत प्रसन्न है विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति की संचालिका श्रीमती माया दत्ता ने बताया की जरूरी नहीं हर महिला कार्य से जुड़कर पैसे कमाए अगर कोई महिला सीखने के पश्चात स्वयं के उपयोग के लिए भी उक्त प्रोडक्ट का निर्माण करते हैं तथा उसका उपयोग करते हैं तो भी वह एक प्रकार से पैसे की बचत कर रहे हैं हमारा उद्देश्य महिलाओं को आज वह कल के लिए हुनर प्रदान करना तथा उनमें आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता का विकास करना है इसके लिए उन्होंने विजयलक्ष्मी से जुड़ी हुई सभी महिलाओं को धन्यवाद दिया है तथा एनजीओ के सभी स्टाफ राजेश पटेल दीपेश साहू प्रीति जूली मुन्नी टांडी सेवाभाव से काम करने वाले तथा प्रत्येक चैलेंज को शांति व समझदारी से हैंडल करने वाले अपने सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया है।