Raigrh Cg : बिजली बंद की समस्या से शहरवासी हुए हलाकान परेशान…इस समस्या के कारण कभी भी बढ़ सकती है लोगों की मुश्किलें साहब…

रायगढ़। गर्मी के बढ़ते प्रकोप को झेल रहे रायगढ़ के लोगों को इस भीषण गर्मी में दोहरी मार झेलनी पड़ रही है देखा जाए तो रोजाना इस नव तपा के तपती हुई उमस के साथ आमजनों का जीना मुहाल होता जा रहा है एक तरफ हर दिन शहर के बिजली विभाग के द्वारा 1 से 2 घण्टे के लिए बिजली की कटौती की जा रही है तो दूसरी और पानी की समस्याऐं भी लगातार बनी हुई है ठीक पौने चार बजे नल खुलने से पहले बिजली सप्लाई किसी कारण वास बंद की जाती जिससे लोगों को पानी की भी किल्लत हो रही है,देखा जाए तो हर तरफ से सिर्फ आम जनता ही त्रस्त हो रही है,कहा है शहर के भावी विधायक ,नेता ,वार्ड मेम्बर जो लोगों को इस भीषण गर्मी में तनिक भर भी राहत दिलाने में पूरी तरह से असमर्थ नजर आ रहे है।
शहर के डाक्टरों का कहना है जितना हो गर्मी से बचने के प्रयास करे ताकि कोई बड़ी समस्या का सामना आपको न करना पड़े जिला प्रशासन के द्वारा जारी एडवाजरी में भी यहां तक कहा गया है की
गर्मी के वजह से आपको लू लग सकता है जिसके लक्षण इस प्रकार से हो सकते है जैसे :-
सिर में तेज दर्द होना, चक्कर आना और सांस लेने में तकलीफ, उल्टी आना और शरीर में तेज दर्द होना, त्वचा का सूखना, गर्म होना या लाल होना, जी मिचलाना और तेज बुखार, लूज मोशन, मांसपेशियों में ऐंठन, धड़कन तेज होना आदि लक्षण हैं। इस स्थिति के शुरुआती लक्षण काफी कम होते हैं, लेकिन समय के साथ उनकी तीव्रता बढ़ती जाती है। समय पर इलाज न मिलने पर मस्तिष्क, हृदय, गुर्दे और मांसपेशियों से संबंधित गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
लेकिन फिर भी शायद इन विभागों को आम जनता की जिंदगी से कोई सरोकार नही है फिलहाल देखना है यह है की क्या जिला प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम उठाता है ।




