अन्य

RAIGRH NEWS : नशे में धुत व्यक्ति ने शाम को घूमने निकले लेक्चरर को अपनी बाइक से मारी जोरदार टक्कर हुई मौके पर मौत

बागबहार।बागबहार कोतबा मुख्यमार्ग के पास एक लेक्चरर अपनी बाइक पर घूम रहे थे, जब उन्हें एक नशे में धुत युवक ने अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी। इस हादसे में लेक्चरर की मौत मौके पर ही हो गई। घटना लगभग 8:00 बजे की है।लेक्चरर मुनिराम भारद्वाज, जो सारँगगढ़ में रहते थे,बागबहार हाई स्कूल बालक शाला में पदस्थ थे।


बुधवार की शाम को दोस्तों के साथ सड़क के किनारे घूमने की
थी। इसी बीच, नशे में धुत एक बाइक सवार युवक ने मुनिराम को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। जिससे मुनिराम गिरे और उन्हें चोटें आई,जिससे वे सड़क पर बेहोश हो गए। उनकी चोटें इतनी गंभीर थीं कि उनकी मौत हो गई। बागबहार पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाइक चालक को गिरफ्तार किया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page