छत्तीसगढ़

रेलवे प्रशासन अपनी जमीन को बेजा कब्जा मुक्त करने फिर हुआ सक्रिय…

कोरबा।रेलवे प्रशासन अपनी जमीन को बेजा कब्जामुक्त कराने एक फिर सक्रिय न नजर आ रहा है, हालांकि यह सक्रियता आधी अधूरी नजर आ रही है। फिलहाल इस बार ऐसे लोगों को नोटिस दी गई है जिन्होंने वहां कोई पक्का मकान नहीं बनाया हैं। जरूरतमंद लोगों द्वारा वहां कपड़ा, टीना शेड आदि से सिर ढंकने की जरूर व्यवस्था कर ली है।ऐसे लोगों को दी गई नोटिस की मियाद 25 अप्रैल को समाप्त होने वाली है। लोग अगर स्वमेव ही अपना कब्जा नहीं हटाते हैं, तो रेलवे एक तरफा कार्रवाई करने बाध्य होगा। यह नोटिस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा रेलखंड के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) आलोक कुमार ने 10 अप्रैल को संजय नगर रेलवे क्रासिंग के समीप रेलवे लाइन के किनारे बसे 28 से अधिक लोगों को दी है।

वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर ने नोटिस में चेतावनी दी है कि नोटिस प्राप्ति के 15 दिन के भीतर अपना कब्जा हटा लें, अन्यथा रेलवे द्वारा बेदखली की कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान होने वाले नुकसान के लिए रेलवे जिम्मेदार नहीं होगा।प्रभावितों ने बताया कि वे वहां 25 साल से अधिक समय से रह रहे हैं। अब उस जमीन को खाली कराने की जरूरत क्यों पड़ रही है समझ से परे है। प्रभावितों का कहना है कि वे किसी भी हालत में अपना कब्जा नहीं हटाएंगे। उसके बाद भी कोई जोर जबरदस्ती की गई, तो वे धरना प्रदर्शन करने बाध्य होंगे।

अधिकांश लोगों का यह आरोप :

चेहरा देखकर थमाई गई है नोटिस:जिन लोगों को रेलवे ने नोटिस थमाया है उनमें से अधिकांश लोगों का कहना है कि रेलवे के अधिकारी चेहरा देखकर नोटिस थमा दिए हैं। संजय नगर व उषा कांप्लेक्स के बीच रेलवे लाइन के किनारे रेलवे की जमीन पर बड़े बड़े लोगों का कब्जा है। जहां पक्के मकान भी बन गए हैं लेकिन उन्हें नोटिस नहीं दी गई है। मजबूर व वेबश लोग जो रोज कमाते खाते हैं और झोपड़ी बना रखे हैं उन्हें नोटिस देकर क्या साबित करना चाहता है रेल प्रशासन।अब तक मुक्त नहीं हो सकी रेलवे काॅलोनी की जमीनन्यू रेलवे कालोनी के समीप रेलवे की जमीन पर करीब 150 से अधिक लोगों का कब्जा वर्षों से बना हुआ है।

रेल प्रशासन उसे खाली कराने के लिए कई बार प्रयास कर चुका है। उक्त जमीन काे अब तक कब्जाधारियों से मुक्त नहीं कराया जा सका है। कब्जाधारियों का समर्थन जनप्रतिनिधियों ने भी किया था। उक्त जमीन पर रेलवे अपने कर्मचारियों के लिए नई आवासीय कालोनी विकसित करने के साथ ही अन्य उपयोग के लिए कर सकता है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page