छत्तीसगढ़रायपुर

राजनीति में इस बार शौचालय का मुद्दा बना अहम-प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा पूर्व सरकार ने 15 लाख घरों को उन्नत शौचालय के अधिकार से किया वंचित

रायपुर।राजधानी छत्तीसगढ़ में इस बार गरमाया शौचालय का मुद्दा जिसे लेकर भाजपा पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व की रमन सरकार ने 20 लाख फर्जी राशन कार्ड बनाकर 36000 करोड रुपए का गरीबों का अनाज का भारी फर्जीवाडा किया और प्रदेश में उन्नत शौचालय निर्माण में भी जमकर धांधली कर जनवरी 2018 में राज्य को पूर्ण ओडीएफ घोषित कर 15 लाख घरों को उन्नत शौचालय के अधिकार से वंचित कर दिया और 4000 करोड़ रुपया खर्च कर जनता की गाढ़ी कमाई से मिले टैक्स पर खुलकर भ्रष्टाचार किया।

इसका खुलासा केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में हुआ है की पिछली रमन सरकार के द्वारा 4000 करोड रुपए शौचालय निर्माण के नाम से खर्च कर दी गई लेकिन 15 लाख गरीब लोगों को उन्नत शौचालय नहीं मिला है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व की रमन सरकार का मुख्य काम फर्जीवाड़ा कर कमीशनखोरी भ्रष्टाचार करना था प्रधानमंत्री आवास योजना जब शुरू हुई तब 2011 के सर्वे के अनुसार प्रदेश के 18 लाख से अधिक गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास मिलना था लेकिन दौरान रमन सरकार ने पौने चार साल में मात्र ढाई लाख प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कर प्रदेश के लाखों गरीबों के साथ धोखा किया था।

इसी बीच वर्तमान कांग्रेस छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ाई के गुणगान के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में पोने 5 साल में क्या खास कार्य किया गया उसको विस्तार से बताया लगभग 14 लाख ग्रामीण एवं शहरी आवास का निर्माण हुआ है।

दो लाख से अधिक पीएम आवास निर्माणाधीन है और पीएम को पत्र लिखकर 8 लाख आवास और देने की मांग केंद्र सरकार से की गई है उसके लिये 4 हजार करोड़ का अंशदान की व्यवस्था की गई है।अभी और भी बहुत से कार्य छत्तीसगढ़ की जनता के लिये कांग्रेस सरकार के द्वारा किये जाने है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page