
रायपुर।छत्तीसगढ़ में अपराध अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है, पिछले कुछ महीनों से यहाँ हत्या जैसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है, इसी बीच एक और नया मामला सामने आ गया है,जहाँ रायपुर के रेलवे स्टेशन पर दो नाबालिगों ने मिलकर चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी,आरोपियों में एक लड़की भी शामिल है युवक के गले और सीने पर वार किया गया है इनके बीच पैसों को लेकर पुराना विवाद था, जिसे लेकर हत्या की गई है।
वहीं वारदात के बाद आधे घंटे तक जमीन पर लहूलुहान पड़ा युवक दर्द से तड़पता रहा, जिसके बाद जीआरपी पहुंची।
जीआरपी थाना प्रभारी जीएस राजपूत के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है,प्लेटफार्म नंबर एक के पास एटीएम के सामने कुछ लोगों के विवाद की सूचना मिली,जीआरपी ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर एक युवक लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। आसपास खून बिखरा हुआ था। युवक रोमत जांगड़े उर्फ सलमान की मौत हो चुकी थी।