
रायपुर।छत्तीसगढ़ के 13 IAS अफसर देश के अलग- अलग हिस्सों में चुनाव करायेंगे भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के 13 IAS अफसरों को आब्जर्बर बनाया है,चुनाव आयोग ने इसे लेकर संबंधित अफसरों को पत्र जारी कर दिया है।
सभी अफसरों के लिए सिंगल-सिंगल आर्डर जारी किये गये हैं। जिन IAS अफसरों को पर्यवेक्षक बनाया गया है। उनमें सचिव स्तर के अधिकारी मुकेश बंसल, अविनाश चंपावत टोपेश्वर वर्मा के अलावे तारण प्रकाश सिन्हा, प्रियंका शुक्ला, दीपक सोनी, सारांश मित्तर, संजीव झा, कुलदीप शर्मा, राजेंद्र कटारा, सर्वेश भूरे, केडी कुंजाम, इफ्फत आरा, एनएन एक्का के नाम शामिल हैं।
जिन अफसरों को आब्जर्बर बनाया गया है,उनमें जीएडी सेकरेट्री मुकेश बंसल को मैनपुरी उत्तर प्रदेश,अविनाश चंपावत को नोर्थ इस्ट,प्रियंका शुक्ला सिंदराबाद,केडी कुंजाम लोहरदगा, झारखंड, राजेंद्र कुमार कटारा को गुजरात हिमतनगर,संजीव कुमार झा को महाराष्ट्र अलीबाग, सर्वेश भूरे को आंध्र प्रदेश, कुलदीप शर्मा को बिहार के पातेपुर, सारांश मित्तर को सीकर राजस्थान और तारण प्रकाश सिन्हा को गुजरात में आब्जर्बर बनाया गया है।