
◆ बबिता अग्रवाल रायपुर को महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष की सौंपी गयी कमान…

रायपुर।छ.ग. प्रदेश में समाज सेवा के लिए 24×7 तत्पर रहने वाली प्रदेश की अग्रणी संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन का 2 दिवसीय वार्षिक बैठक समारोह दुर्ग के अकाय रिजार्ट में संपन्न हुआ, जहाँ परिवारिक वातावरण में पिकनिक के साथ आगामी आयोजनों के लिए चर्चाओं का दौर प्रारम्भ हुआ, वहीं नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, महिला विंग की कमान बबिता अग्रवाल रायपुर को सौंपी गयी, प्रदेश संरक्षक द्वय मनोज गोयल एवं डॉ रमेश अग्रवाल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवाया।
2 दिवसीय वार्षिक बैठक समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ HHCF क्रिकेट लीग मैच हुआ जिसमें HHC रॉयल ने प्रतिद्वंदी टीम HHC लायंस को कड़ी शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की, तत्पश्चात पूल पार्टी सहित विभिन्न मनोरंजक गेम खेलें गये और बचपन दुबारा जीने के लिए सभी सदस्य स्कूल ड्रेस में HHC स्कूल पहुंचे और प्रश्न उत्तर के साथ पेनिसमेंट भी दी गयी, तत्पश्चात बैठक का दौर प्रारम्भ हुआ जो कि 4 घण्टे तक चला जिसमें संस्था द्वारा आने वाले समय में किये जाने वाले गतिविधियों पर चर्चाएं हुई साथ ही वर्ष 2024 में अब तक टॉप 3 सदस्यों को डायमंड मेंबर ऑफ द ईयर के सम्मान से स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर नवाज़ा गया क्रमशः विवेक श्रीवास्तव, सुनीता पाण्डेय एवं रिंकू केडिया रहें वहीं 14 सदस्यों को स्टार मेम्बर ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाज़ा गया इन्हें भी स्मृति चिन्ह के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तत्पश्चात प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जहाँ प्रदेश संरक्षक सर्वश्री मनोज गोयल, डॉ. रमेश अग्रवाल, बंटी सोनी रहें वही प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, सचिव उदित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजत अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमित केडिया,तरुण अग्रवाल,सुधीर अग्रवाल,सहसचिव रिंकू केडिया,शिवम अग्रवाल,सह कोषाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, विनय कबूलपुरिया, कानूनी सलाहकार नमन अग्रवाल, विशेष सलाहकार अविचल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, कार्यक्रम समन्वयक नवीन जालान, मयंक जैन, हिमांशु अग्रवाल, रितेश छाबरा, रक्तदान संयोजक राकेश जैन, लोकेश गर्ग, कैलाश कुकरेजा, विवेक सान्याल, सुकुमार चटर्जी रहें वहीं महिला विंग से प्रदेश अध्यक्ष बबिता अग्रवाल सचिव भारती मोदी, कोषाध्यक्ष एकता मलिक, उपाध्यक्ष सी.ए. पायल जैन, ज्योति अग्रवाल एवं सुनीता पाण्डेय रही, सह सचिव गरिमा गोयल, परी सिंह, सहकोषाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, गार्गी पाण्डेय सोशल मीडिया प्रभारी श्रुति श्रीवास्तव, अंकिता आहूजा, एवं सृष्टि जालान रही वही पर्यावरण संरक्षण संयोजिका रुक्मणि अग्रवाल, प्रीति गोयल, अंजली अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, निकिता अग्रवाल एवं वर्षा कबूलपुरिया रही कार्यक्रम संयोजिका तानिया अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, संजया केडिया, रिद्धि अग्रवाल, प्रांची अग्रवाल, काजल अग्रवाल, कुनिका अग्रवाल एवं श्वेता छाबरा रहीं वही रक्तदान संयोजिका युक्ता अग्रवाल, श्रुति जालान, मुस्कान दरयानी, मोनिशा ठाकुर, ऋषिका अग्रवाल, पूजा अग्रवाल रही वही स्वास्थ्य सहायता हेतु मार्गदर्शन के लिए डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. दिलेश्वर पटेल, डॉ. विरेंद्र पटेल, डॉ धरीति शर्मा की नियुक्ति की गयी।
मीटिंग के पश्चात ब्यूटी कॉन्टेस्ट,वन मिनट गेम , गेंद से गिलास गिराओ गेम, हाउजी, अंताक्षरी, सिंगिंग जैसे मनोरंजन गेम्स हुए, मिसेस HHC 2024 का खिताब शिप्रा हिमांशु अग्रवाल को मिला, मिस्टर HHC 2024 उदित अग्रवाल बने, वही मिस HHC 2024 की विजेता प्रांची अग्रवाल रही।
कपल आफ द ईयर 2024 नमन अग्रवाल , प्रिया अग्रवाल बने,हेल्पिंग हैंड्स के संरक्षक मनोज गोयल अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया की हेल्पिंग हैंड्स का एक ही लक्ष्य मानव सेवा माधव सेवा जिसका कोई नही उसका हेल्पिंग हैंड्स हैं आने वाले दिनों में सामाजिक हित में कई बड़े बड़े कार्य संस्था द्वारा किए जाने है।
वही उदित अग्रवाल रजत अग्रवाल ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा की हेल्पिंग हैंड्स के हर सदस्य नि:स्वार्थ भाव से दिन रात दूसरो के लिए भी जीते है इस मानवता के जरिए बहुत जल्द पूरे देश में हेल्पिंग हैंड्स अपनी सेवाएँ देगा।