Raipur Cg : गौ तस्करी के नाम पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मारपीट एवं हत्या करने वाले दोषियों की गिरफ्तार करें : रजा फाउंडेशन

रायपुर – महासमुंद।
दिनांक 06.06.2024 – 07.06.2024 के मध्य रात्रि को थाना आरंग अंतर्गत हुए महासमुंद – रायपुर बार्डर पर महानदी पुल के ऊपर हुए घटना जिसमें घायल युवक सद्दाम की अस्पताल में मृत्यु (19.06. 24) के बाद प्रदेश भर के मुस्लिम समाज के लोग आक्रोशित हुए हैं। पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुस्त रवेये के कारण अभी तक किसी भी तरह की कोई बात या किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है!

ज्ञात हो कि मॉब लिंचिंग की इस घटना में दो मुस्लिम नवजवान गुड्डा खान और चांद खान की मार पीट हत्या कर महानदी पुल के ऊपर से फेंका गया जिससे दोनों की मृत्यु हुई जिसका गवाह सद्दाम था!

इस मामले को लेकर “रज़ा यूनिटी फाउंडेशन” के द्वारा पहल करते हुए समस्त जिले के पदाधिकारियों, मुस्लिम अंजुमन, जमात, सामाजिक संगठन, कमिटी, पत्रकार , राजनीतिक बुद्धिजीवियों से प्रदेश स्तरीय मीटिंग आयोजित की, जिसमे सभी ने एक मंच पर आम सहमति से छत्तीसगढ़ में एक विशाल धरना प्रदर्शन की बात कही है।
पदाधिकारियों ने कहा कि अगर 03 दिवस के भीतर कोई गिरफ्तारी नहीं होती है, तो शुरू में कुछ जिलों में सांकेतिक प्रदर्शन किया जायेगा, फिर पूरे प्रदेश भर के हजारों लाखों मुस्लिम संवैधानिक रूप से इन्साफ के लिए प्रदर्शन करेंगे।