अन्यछत्तीसगढ़रायपुर

Raipur Cg : अशोका बिरयानी प्रबंधन द्वारा दुर्घटना की कवरेज कर रहे पत्रकारों से मारपीट…

रायपुर।कुछ व्यवसायिक संस्थान अपने द्वारा किए गये गैरकानूनी कार्य में जिसमें कार्यरत कर्मचारियों के साथ अगर को दुर्धटना हो जाती है या उस दुर्धटना में कर्मी या कमचारियों की दुखद मृत्यु हो जाती है तो वे उस पर अफ़सोस करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए उस दिन अपना काम बंद कर देता है।

साथ ही मृत कर्मी के परिजनों के दुख में शामिल हो कर दुख बांटता है, वहीं अगर किसी भी मीडिया से जुड़ा पत्रकार कवरेज में पहुंचता है तो उसको सही सही घटनाक्रम की जानकारी देता है,लेकिन राजधानी रायपुर में इससे विपरीत हुआ है आज सुबह अशोका बिरियानी प्रबंधन की लापरवाही से उसी संस्था में कार्यरत दो कर्मचारीयों की अकाल मौत हो गई,जब नेशनल चैनल और रीजनल चैनल के साथ कुछ प्रिंट मीडिया के पत्रकार इस दुखद घटना के कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे तो पत्रकारों के द्वारा प्रबंधन से कुछ सवाल पूछे गए जिस पर बौखलाए अशोका बिरियानी के प्रबंधन के द्वारा पहले अभद्रतापूर्ण रवैया अपनाया गया फिर संस्थान में कार्यरत महिला कमचारियों के द्वारा दो चैनलों के पत्रकारों के साथ मारपीट शुरू कर दी गई उनके इस अनैतिक कार्य में अशोका बिरियानी प्रबंधन के पुरुष कमचारियों ने भी साथ दिया।

इस घटना की जानकारी के बाद पूरे शहर के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सीनियर और जूनियर पत्रकार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने प्रबंधन के द्वारा किए गए अभद्रता पूर्ण रवैया के लिए प्रबंधन के उन सभी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर की मांग की लगातार पत्रकारों की बढ़ती भीड़ के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं तीन अलग-अलग स्थान के खाना प्रभारी और पुलिस कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।

गौर करने वाली बात यह है कि जिन दो कर्मचारियों की मौत हुई है उन्हें किसी भी तरह से गटर साफ करने का कोई भी अनुभव नहीं था, वे वहां इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे। प्रबंधन को इस काम के लिए सुरक्षा उपकरणों के साथ किसी एक्सपर्ट का सहयोग लेना था जो प्रबंधन में चंद पैसों की लालच में नहीं किया और दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

इतनी बड़ी लापरवाही के बाद पुलिस ने अभी तक होटल प्रबंधन के मुखिया को मौके पर नहीं बुलाया है।
वही पत्रकारों के रोष के बाद पुलिस ने प्रबंधन के तीन महिला कर्मचारियों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है अभी खबर लिखने तक पत्रकार तेलीबांधा थाने ने में मौजूद हैं।

इस मारपीट की जानकारी गृहमंत्री विजय शर्मा को इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी गई,जिस पर गृहमंत्री ने घटना की कड़ी निंदा की है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page