रायपुर। दावतें इस्लामी के निगरान शहजाद अत्तारी ने हमारे संवाददाता को बताया की हर साल की तरह इस साल भी हज में जाने वाले छत्तीसगढ़ के तमाम हुज्जाजे एकराम जो इस साल हज में जा रहे हैं उन तमाम हुज्जाजे एकराम का फुल मालाओं एवं इत्र लगाकर बड़े ही अदबों एहतराम के साथ इस्तकबाल किया गया एक रोज़ा इस्तकबालिया प्रोग्राम में मनकबत नात तकरीर का आयोजन किया गया जिसमें हज के अरकान पर बयान दिया गया मदीने शरीफ़ पर नात मनकबत पढ़ी गई बाद प्रोग्राम शरबत व खाने का माकूल इंतजाम किया गया विषेष तौर पर हिन्दोस्तान छत्तीसगढ़ के विकास तरक्की भाई चारा अम्न शांति के लिए खुसुसन दुआ की गई दावतें इस्लामी के डिपार्टमेंट GNRF के मो शहजाद अत्तारी मो मुख्तार अत्तारी सै कलीम कासिम भाई अशरफ भाई अशफाक भाई रब्बानी भाई सहित सभी मेम्बरान ने इस काम को अंज़ाम दिया मौदहा पारा के रज़ा हाल में खुश नुमा माहौल का एक खुबसूरत नाजारा देखने को मिला सबकी आंखें नम सभी के लबों पर हमको भी बुलाना या रसुल अल्लाह की सदा दिल से कह रही थी
Related Articles
दूसरे दिन भी जारी रही ईडी की कार्यवाही राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के घर पहुंच,खंगाल रही दस्तावेज
21, October 2023
“बैतुलमाल वेलफेयर सोसाइटी” भिलाई ने 11 जरूरतमंद लोगों को रोजगार के लिए हाथ ठेले और 15 प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित कर किया ईद मिलन एवम सालाना कार्यक्रम…मनाया गया
24, May 2024
Check Also
Close