रायपुर।अगर आप भी कमल विहार में मकान लेना चाहते है तो हो जाईये जरा सा सावधान क्योंकि दो शातिर ठग बंटी बबली द्वारा ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।
यह पूरा मामला टिकरापारा थाना का है दोनों ने बड़े शातिराना अंदाज से मिलकर तकरीबन 32 लोगों को जबरदस्त चूना लगाया है,पीड़ित लोगों का आशियाना लेने से पहले ही सारा सपना अब चूर-चूर हो गया है। जिसकी शिकायत थाने में की है।
पुलिस के मुताबिक कौशल्या विहार स्थित आरडीए कॉलोनी में स्वतंत्र मकान दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते FIR दर्ज कर लिया है एवं इनकी सरगर्मी तलाश शुरू कर दी है,फिलहाल इनके पकड़े जाने तक इस खबर पर लगातार अपडेट जारी रहेगी।