छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

Raipur Cg : मॉब लिंचिंग विरोध प्रदर्शन के बाद जागा स्पेशल जांच टीम व प्रशासन…

◆ इस पूरे घटनाक्रम में शामिल एक ही आरोपी आया पुलिस के गिरफ्त में…

◆ अन्य आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस जल्द ही पकड़े जा सकते है इस मॉबलीचिंग में शामिल और भी लोग…

◆ आरोपी हर्ष मिश्रा पकड़े जाने के डर से दुर्ग बोरसी स्थित अपने एक महिला मित्र के घर जाकर कमरे में बाहर से ताला लगाकर छिपा था….

◆ जिसे एसआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार, अन्य आरोपीयों की सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस…

रायपुर। थाना आरंग अंतर्गत महानदी के पास हुए बहूचर्चित मॉब लींचिंग कि घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी को स्पेशल जांच में टीम (एसआईटी) ने गिरफ्तार कर लिया हैं वही कल शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के साथ अन्य समाज मॉब लिंचिंक के आरोपी को फांसी देने कि मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर जेल भरो आंदोलन किया था। थाना आरंग में दर्ज मर्ग क्र. 74/2024 की जांच में पाया गया कि दिनांक 07.06. 24 की रात्रि मृतक चांद मिया पिता नौशाद खान उम्र 23 साल निवासी ग्राम लखनौती थाना गंगो जिला सहारनपुर उ0प्र0 अपने साथी सद्दाम खान एवं गुड्डू खान के साथ ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीजी 3929 में सवार होकर ट्रक में मवेशी भरकर तीनों महासमुंद से आरंग रोड तरफ रांग साईड वाले रास्ते से जा रहे थे, कि कुछ लोग अपने वाहन से ट्रक का पीछा कर रहे थे। जिससे चांद मिया की मृत्यु हो गई तथा गुडडू खान व सद्दाम खान को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कि उपचार के दौरान गुडडू खान एवं सद्दाम खान की भी मृत्यु हो गई।

जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 421/24 दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में स्पेशल जांच टीम कि 14 सदस्यों कि एक विशेष टीम का गठन कर टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया था। जिस पर विशेष टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विश्लेषणों व अन्य माध्यमों से अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए प्रकरण में आरोपियों को चिन्हांकित किया गया है, जिनकी पता तलाश की जा रही है। जिसमे से एक आरोपी आरोपी हर्ष मिश्रा को पकड़ा गया। उपचार के दौरान सद्दाम खान की मृत्यु होने पर आरोपी हर्ष मिश्रा पकड़े जाने के डर से दुर्ग बोरसी स्थित अपने एक महिला मित्र के घर जाकर कमरे में बाहर से ताला लगाकर छिपा था, जिसे एसआईटी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया जाकर धारा 304, 308, 34 भादवि.के तहत उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया जिसको माननीय न्यायालय ने ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी…

  1. हर्ष मिश्रा पिता सुदेश मिश्रा उम्र 23 साल निवासी बैजनाथपारा आर्य समाज मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली रायपुर जिला रायपुर।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page