छत्तीसगढ़रायपुर

Raipur cg: SSP संतोष कुमार सिंह ने थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच…

रायपुर।राजधानी के SSP संतोष कुमार सिंह ने गोबरा नवापारा थाना प्रभारी अवध राम साहू को लाइन अटैच कर दिया है। एसएसपी ने ये एक्शन काम में उदासीनता और लापरवाही बरतने ने को लेकर लिया है। हालांकि चर्चा ये है कि बीते दिनों पारागांव रेत खदान में एक मजदूर की अवैध तरीके से रेत चोरी के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में थानेदार आरोपियों के खिलाफ जांच में ढिलाई बरत रहा था। जिससे गांव वालों में नाराजगी थी।

टीआई अवध राम साहू लोकसभा चुनाव के ठीक पहले ही रक्षित आरक्षी केंद्र से गोबरा नवापारा थाना के प्रभारी नियुक्त किए गए थे। कुछ ही महीनों बाद उन्हें वापस लाइन अटैच कर दिया गया है। दरअसल रायपुर के नवापारा, अभनपुर, राजिम के कई नदी तट के इलाकों में अवैध तरीके से रेत खनन के मामले सामने आते रहते हैं।

गुरुवार रात डेढ़ बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि CHC केंद्र गोबरा नवापारा में एक शव लाया गया है। जिसमें एक व्यक्ति की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई है। इस मामले में गोबरा नवापारा थाना में घटना के 36 घन्टे बाद मृतक के परिजनों और गांव वालों विरोध के बाद FIR दर्ज की गई,इस मामले में अभनपुर SDM रवि सिंह ने परिजनों को मुआवजा राशि और ठोस कार्यवाई का आश्वासन दिया था।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page