शहर के इस क्षेत्र में बोरी में बंधी हुई मिली युवक की लाश,पुलिस द्वारा पंचनामा कर आगे की कार्यवाही जारी

रायगढ़। जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिरईपानी स्थित सूनसान इलाके में एक बंद बोरे में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।
बता दें कि मृतक का नाम, सुजीत कुमार मिश्रा है। मृतक के चेहरे पर चोट के घाव है। घटना की स्थिति को देखकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल पूंजीपथरा पुलिस मौके पर मौजूद है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पंचनामा की कार्रवाई जारी है। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।