
जशपुर/ कुनकुरी। दरअसल,मामला कुनकुरी थाना इलाके के गड़ाकटा गांव का है जहां 5 दोस्त शाम को जंगल गए और मशाल जलाकर साल के पेड़ से पतंगे के अंडे निकालने की कोशिश करने लगे।
इसी दौरान 100 फीट की ऊंचाई पर चढ़े 14 साल का बालक आकाश तिर्की नीचे नदी में गिर गया।जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है की मृतक आकाश 8 वीं का छात्र था।उधर आकाश के घर नहीं लौटने से घरवाले परेशान होकर थाने पहुंचकर बालक के गुमसुदगी हो जाने की सूचना पुलिस को दी ततपश्चात पुलिस द्वारा इसे मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है।
वर्जन:-कुनकुरी थाना प्रभारी एल.आर.चौहान से जब हमने बात की तो उन्होंने पूरी घटना से पर्दा हटाते हुए बताया कि शव अभी तक नहीं मिला है,,गोताखोरों की टीम बुलाई गई है।घटनास्थल देखने के बाद यह हत्या का मामला नहीं लगता है।