छत्तीसगढ़रायपुर

Raipur news : पत्रकारिता संकल्प को लेकर एक जुट हुए प्रदेश के पत्रकार….

◆ पत्रकारों के हित संवर्धन व सुरक्षा कानून विधेयक एवं विभिन्न मुद्दों पर की गई गहन चर्चा….

रायपुर।पत्रकारिता संकल्प को लेकर छत्तीसगढ़ के तमाम पत्रकार संगठनों ने एक मंच पर आकर विगत दिनों राजभवन गेट 1 के सामने सालेम हास्टल कान्फ्रेंस हाल में बैठक आयोजित किया गया।

बता दें कि पूरे प्रदेश के अंदर पत्रकार साथियों के खिलाफ हो रहे फर्जी एफआईआर, प्रताड़ना के शिकार पर उपस्थित पत्रकारों ने गहरी चिंता जताई है।आज की वर्तमान परिस्थिति में सभी पत्रकारों को एक जुट होने की आवश्यकता है,पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक पारित कराने से लेकर, पत्रकार कल्याण कोष, स्वास्थ्य सुविधाएं,अधिमान्यता में सरलीकरण के अलावा हित संवर्धन व सुरक्षा एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उपस्थित संगठनों के पदाधिकारियों ने क्रमानुसार अपने विचारों को साझा किया सभी पत्रकारों ने एकजुटता का परिचय देते हुए आगामी 02 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए अपना समर्थन दिया।

बैठक में मुख्य रूप से पत्रकार सुरक्षा संयुक्त मोर्चा के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला, सुधीर तम्बोली आजाद,व्यास पाठक कार्यकारी अध्यक्ष,शिवशंकर सोन पिपरे छ ग जर्नलिस्ट यूनियन,पी सी रथ प्रदेश अध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन, अमित गौतम प्रदेश अध्यक्ष,महेश आचार्य उपाध्यक्ष छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन, राज गोस्वामी प्रदेश अध्यक्ष , मनोज सिंह बघेल कार्यकारी अध्यक्ष,मनीष कुमार शर्मा सचिव, राहुल गोस्वामी सक्रिय पत्रकार संघ, सेवक दास दीवान प्रदेश अध्यक्ष , प्रवीण खरे प्रदेश महासचिव, दिनेश नामदेव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़, सुनील यादव प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़, मनोज पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष, राजेन्द्र गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन,मो शमीम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़िया पत्रकार संघ,ललित यादव प्रदेश अध्यक्ष द जर्नलिस्ट एसोसिएशन, दिनेश कुमार, रमेश कुमार अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति मो नजीर, अजित शर्मा,पवन सिंह ठाकुर, अजित कुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार आदि उपस्थित रहे। पत्रकारों को बैठक के माध्यम से एक जुट करने में पत्रकार साथी सुधीर तम्बोली की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page