छत्तीसगढ़

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख के द्वारा, रेंजर विजय कुमार साहू को लाखों रुपये की गड़बड़ी के मामले में किया गया निलंबित…

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बेलगहना परिक्षेत्र में कैंपा मद से नरवा योजना के तहत निर्मित चेकडेम के मजदूरी भुगतान में गड़बड़ी करने के आरोप में बेलगहना के तत्कालीन रेंजर विजय कुमार साहू को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है। यह आदेश प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने जारी किया। बेलगहना वन परिक्षेत्र में कहुआ नाला और आमानारा नाला में नरवा योजना के तहत दो स्थानों पर चेकडेम का निर्माण वर्ष 2019 में किया गया था। उस समय विजय कुमार साहू वहां के रेंजर थे। इस निर्माण कार्य में मजदूरों को जो भुगतान किया गया था उसमें 8 लाख रुपए से गड़बड़ी मिली थी। इसकी शिकायत के बाद उप वन मंडलाधिकारी ने इसकी जांच कर प्रतिवेदन सीसीएफ को भेजा था।सीसीएफ ने प्रस्ताव शासन को भेजा। इस बीच नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में मामला उठाया था। जिसके जवाब में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने भुगतान में गड़बड़ी करने वाले रेंजर सहित अन्य सभी लोगों पर कार्रवाई करने की घोषणा की थी।विधानसभा से कार्यवाही प्रतिवेदन पहुंचने के तत्काल बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन बल राकेश कुमार चतुर्वेदी ने आज कानन पेंडारी में पदस्थ रेंजर विजय साहू को निलंबित करने का आदेश जारी किया।


ENGLISH – READ

Ranger Vijay Kumar Sahu has been suspended by the Principal Chief Conservator of Forests and Chief of Forest Force for misappropriation of lakhs of rupees…

Bilaspur:- Constructed under Narva scheme from Campa item in Belgahna area of Bilaspur district of Chhattisgarh The then Ranger of Belgahna, Vijay Kumar Sahu, was arrested for making disturbances in the payment of wages of the check dam.
Suspended on Friday. This order was issued by Principal Chief Conservator of Forests and Chief of Forest Force Rakesh Chaturvedi. The check dams were constructed in the year 2019 at two places under the Narva scheme at Kahua Nala and Amanara Nala in Belgahna Forest Range. Vijay Kumar Sahu was the Ranger there at that time. In the payment made to the laborers in this construction work, there was an error of 8 lakh rupees. After its complaint, the Deputy Divisional Forest Officer investigated it and sent the report to the CCF. The CCF sent the proposal to the government. Meanwhile, Leader of Opposition Dharamlal Kaushik raised the matter in the Assembly. In response to which, Forest Minister Mohammad Akbar had announced to take action against all others including the Ranger who erred in payment. An order was issued to suspend Ranger Vijay Sahu…

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page