छत्तीसगढ़रायगढ़

25 फरवरी तक करा सकते है राशन कार्ड का नवीनीकरण

रायगढ़।सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित राशन कार्डो के नवीनीकरण की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2024 तक निर्धारित है। हितग्राही उक्त तिथि तक राशन कार्ड का नवीनीकरण करवा सकते है।

खाद्य अधिकारी रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के खण्ड 4 (6) के प्रावधान अनुसार राशन कार्डों का नवीनीकरण प्रत्येक 5 वर्ष में छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार किए जाने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए है। जिस हेतु पूर्व में राशन कार्ड नवीनीकरण की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक निर्धारित की गई थी, जिसे संशोधित करते हुए हितग्राहियों द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी तक कर दी गई है।

जिले के ऐसे सभी राशन कार्ड हितग्राहियों से अपील है कि जिनका नवीनीकरण नहीं हो पाया है वे अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण शीघ्र संंबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान अथवा खाद्य विभाग द्वारा तैयार ऐप के माध्यम से खाद्य विभाग की वेबसाईट https:// khadya.cg.nic.in से या गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर ऑनलाईन मोबाईल ऐप के माध्यस से करा सकते है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page