रेनबो हाई स्कूल ने मनाया योग दिवस

रायगढ़।आज शैलेन्द्र नगर बोईरदार में स्थित शाखा, रेनबो अंग्रेजी माध्यम हाई स्कूल रायगढ़ के द्वारा देश के प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी आवाहन पर प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी छ. ग. शासन के निर्देशानुसार, आज शाला प्रांगण में योग दिवस मनाया गया।
योग शिक्षिका सीमा मैडम व शोभी सोनी के मार्गदर्शन में कक्षा दसवीं तक के छात्र छात्राएं – अनुजय, कनिष्क, यशराज, मंजेश, चिराग, हेमलता, नरेश, आदि व शिक्षिकाओं ने योग के विभिन्न आसान – भुजंगासन, धनुरासन, शलभासन, सूर्य नमस्कार, सूक्ष्म व्यायाम और प्राणायाम करते हुए स्वस्थ जीवन हेतु योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को कई प्रकार से रोगो से छुटकारा पाने , मन को शांत रखने और एकाग्रता बढ़ाने के लिए नियमित योग करने की सलाह दी व अपनी नियमित दिनचर्या में योग को शामिल करने की सभी से अपील करी | “ रोज करिये योग, दूर भगाइये रोग” के सन्देश के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।