कार्यालय उप संचालक कृषि विभाग रायगढ़, जिला – रायगढ़ (छ.ग.) द्वारा प्राप्त निर्देश के परिपालन में WDC-PMKSY-2.0 योजना के क्रियान्वयन हेतु निम्नांकित संविदा पदों के सम्मुख दर्शाये गये वांछित अर्हतानुसार संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 26 दिसम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम –
- तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी)
- प्रबंधन विशेषज्ञ
- लेखापाल (WCDC (स्तर पर)
- WDT सदस्य (यांत्रिकी) PIA हेतु
- WDT सदस्य (आजीविका) PLA हेतु
- WDT सदस्य (समूह विकास)
- लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (PIA स्तर पर)
पदों की संख्या – कुल 07 पद
विभाग का नाम – कार्यालय उप संचालक कृषि विभाग रायगढ़, जिला – रायगढ़ (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 12-12-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 26-12-2022
शैक्षिक योग्यता:–
1.तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी) – कृषि अभियांत्रिकी में स्नातकोत्तर/ सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री के साथ-साथ मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि/ उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव।
2.प्रबंधन विशेषज्ञ – एम.बी.ए. (ग्रामीण प्रबंधन) (ग्रामीण विकास) / मानव संसाधन / PRDRM/PGDRD डिग्री के साथ-साथ मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि/ उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव।
3.लेखापाल (WCDC (स्तर पर) – मान्य संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री। सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ-9-4/2006/1/3, दिनांक 07 जून 2007 में उल्लेखित संस्थाओं द्वारा जारी प्रमाण को ही मान्य किया जावेगा। किसी भी संस्थान से टैली में न्यूनतम 06 माह का डिप्लोमा। किसी भी चार्टड एकाउंटेंट (C.A.) से एक वर्ष का आर्टिकलसीप का अनुभव प्रमाण पत्र।
4.WDT सदस्य (यांत्रिकी) PIA हेतु – बी.टेक/ (कृषि अभियांत्रिकी)/बी.ई. सिविल / दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा रूरल टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट विषय में। मृदा एवं जल संरक्षण/वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
5.WDT सदस्य (आजीविका) PLA हेतु – बी.एस.सी. / (कृषि/वानिकी/उद्यानिकी/मत्स्य)/BV&AHSC वांछनीय- मृदा एवं जल संरक्षण/वानिकी / शुष्कभूमि कृषि/उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता
6.WDT सदस्य (समूह विकास) – एम.बी.ए. अथवा प्रबंधन में समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा/ग्रामीण प्रबंधन/विकास में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा/सामाजिक कार्य (MSW)/समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर। वांछनीय- मृदा एवं जल संरक्षण/ वानिकी / शुष्कभूमि कृषि/उद्यानिकी/जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
7.लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (PIA स्तर पर) – मान्य संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री। सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ-9-4/2006/1/3/. दिनांक 07 जून 2007 में उल्लेखित संस्थाओं द्वारा जारी प्रमाण को ही मान्य किया जायेगा।
वांछनीय- किसी भी संस्थान से टेली में न्यूनतम 06- माह का डिप्लोमा। किसी भी चार्टड एकाउंटेट (CA) से आर्टिकलशीप का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।
आयु सीमा:–
आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष । अजा/अजजा / अ.पि. वर्ग, महिला एवं संविदा पर नियुक्त अभ्यर्थी को राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये आदेशों के अनुरूप आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी।
आवेदन बंद लिफाफे में उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC रायगढ़ (छ.ग.) पिन नम्बर 496001 में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 26.12.2022 तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे। समय-सीमा पश्चात् एवं व्यक्तिगत रूप से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।