जाने माने मशहूर एक्टर शाहनवाज प्रधान का निधन ,हार्ट अटैक आने से हुआ
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर शाहनवाज प्रधान अब इस दुनिया में नहीं रहे. 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वो किसी फंक्शन में थे और वहीं पर उनके सीने में तेज दर्द उठा और वो बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शाहनवाज प्रधान रायपुर के रहने वाले थे.एक्टर शाहनवाज प्रधान ने ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज में ‘गुड्डू भैया’ (अली फजल) के ससुर का दमदार किरदार निभाया था.
शाहनवाज के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है. फेमस एक्टर राजेश तैलंग, जोकि खुद ‘मिर्जापुर’ में अहम किरदार निभा चुके हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए लिखा, ‘शाहनवाज भाई आखिरी सलाम!!! क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप. मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा.’फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर दुखद खबर शेयर की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज बंबई में अभिनेता शाहनवाज प्रधान का रात करीब नौ बजे निधन हो गया, उसकी आत्मा को शांति मिलें।’ इंडस्ट्री के कई और कलाकार भी शाहनवाज के निधन पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।