छत्तीसगढ़
थाना प्रभारी विजय चेलक का अभ्यावेदन हाई कोर्ट में विचारोंपरांत अमान्य कोरबा से बस्तर यथा स्थिति हुए कार्यमुक्त
कोरबा।जिले के बालको थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक को अंत: एसपी ने आदेश जारी करते हुए बस्तर के लिए कार्य मुक्त कर दिया। निरीक्षक चेलक द्वारा पूर्व स्थानांतरण आदेश को निरस्त करने और यथावत कोरबा जिले में पदस्थ रहने हाई कोर्ट में अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया था लेकिन हाईकोर्ट में पूर्ण विचारोपरांत याचिका अमान्य करते हुए स्थानान्तरण आदेश को यथावत रखा गया है।
देखें जारी विलोपित आदेश……