छत्तीसगढ़रायपुर

CG News : रामनवमी शोभायात्रा के दौरान यातायात पुलिस रायपुर के द्वारा जारी की गई ट्रैफिक रूट चार्ट

01. रामनवमी के अवसर पर श्री राम मंदिर VIP रोड में भक्त जनों की भीड़ होने की संभावना….

02. जंवारा विसर्जन एवं शोभा यात्रा के चलते जीई रोड, मालवीय रोड, सदर बाजार, रामसागर पारा एमजी रोड एवं पुरानी बस्ती रोड रहेगी बाधित।

03. वाहन चालक आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग का करें उपयोग।

रायपुर।बता दे कि दिनांक 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी के अवसर पर रायपुर शहर के वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर में भक्त जनों की अपार भीड़ होने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर व्हीआईपी रोड एवं एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन चालकों से अपील करती है कि एयरपोर्ट आवागमन करने वाले वाहन चालक – तेलीबांधा थाना तिराहा- श्री राम मंदिर तिराहा – अग्रसेन धाम- जोरा -सेरीखेड़ी -नया रायपुर होकर या तेलीबांधा एक्सप्रेसवे – फुण्डहर चौक- माना पीटीएस चौक होकर आवागमन करें।


इसी प्रकार रामनवमी के अवसर पर सुबह से ही शहर के विभिन्न स्थानों से जंवारा विसर्जन होगा, प्रमुख रूप से पुरानी बस्ती, आमापारा मार्ग बाधित होने की संभावना रहेगी अतः पुरानी बस्ती, आमापारा, तात्यापारा की आवागमन करने वाले वाहन चालक अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें, एवं रात्रि 9:00 बजे से रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा नवीन बाजार से प्रारंभ होकर शारदा चौक- जय स्तंभ चौक- मालवीय रोड -सदर बाजार- आजाद चौक- मोमिनपारा- ललिता चौक -बढ़ई पारा- रामसागर पारा- राठौर चौक -एमजी रोड-शारदा चौक से वापस नवीन बाजार तक जाएगी अतः रात्रि 8:00 बजे से इस मार्ग की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालकों से अपील है कि अन्य मार्ग का उपयोग करें ।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page