छत्तीसगढ़

आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें…

राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के तबादले का संशोधित आदेश जारी…

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के पहले बड़े पैमाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. GAD की ओर से पहले जारी ट्रांसफर लिस्ट में 60 अफसरों का नाम शामिल है. अब विभाग ने संशोधित आदेश जारी है. जिसमें 7 अफसरों का नाम शामिल है. संशोधित आदेश में अफसरों के वर्तमान और नविन पदस्थापना के स्थानों में परिवर्तन किया गया है।

संशोधित आदेश में 2014 बैच के राप्रसे के अधिकारी घासीराम मरकाम को गरियाबंद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद से नहीं हटाया गया है. गिरीश कुमार रामटेके को प्रबंधक, भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार मंडल, नवा रायपुर अटल नगर से सचिव, भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार मंडल, नवा रायपुर अटल नगर में पदस्थापना दी गई है. वहीं शशिकांत कुर्रे को कोरबा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. 

देखें संशोधित आदेश :-


रामसेतु पुल ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम- अमर…

बिलासपुर। ऐतिहासिक धरोहर, रामसेतु पुल , जो 30 जुलाई 1926 को पहली बार उद्घाटित हुआ था, अब 99 वर्षों के गौरवशाली इतिहास के साथ एक नई यात्रा पर अग्रसर है। यह पुल न केवल शहर की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि इसकी पहचान का एक अभिन्न हिस्सा भी है। 22 जनवरी 2024 को रामसेतु पुल के नामकरण समारोह में, नगर विधायक अमर अग्रवाल ने पुल के सौंदर्यीकरण हेतु जो भी राशि की आवश्यकता होगी, उसे उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। उनके नेतृत्व और प्रयासों से 2.63 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस राशि का उपयोग पुल के सौंदर्यीकरण और ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने के लिए किया जाएगा। इस परियोजना के तहत पुल के ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ-साथ उसे शहर की शान के अनुरूप विकसित किया जाएगा। यह कार्य न केवल पुल की ऐतिहासिक महत्ता को बढ़ाएगा, बल्कि बिलासपुरवासियों के लिए गर्व और पर्यटन के नए अवसर भी प्रदान करेगा। नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा, रामसेतु पुल हमारे शहर की ऐतिहासिक पहचान है। इसका सौंदर्यीकरण और संरक्षण भविष्य की पीढयि़ों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। यह परियोजना बिलासपुर के विकास में एक और कदम है।
बिलासपुर वासियों के लिए यह क्षण बेहद गर्व और हर्ष का है कि उनकी ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित और संवारा जा रहा है यह पहल शहर के विकास और समृद्धि में मील का पत्थर साबित होगी।


सुकमा में नक्सलियों का कारखाना बरामद…जवानों को बड़ी सफलता…सुरंग से भारी मात्रा में गोला बारूद और खतरनाक हथियार बरामद…

नक्सलियों ने सुरंग में बनाया आराम तलाब का कमरा

सुकमाप्रदेश के सुकमा और तेलगंना राज्य की सीमा पर मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। नक्सल आपरेशन के दौरान जवानों ने नक्सलियों के हथियार का कारखाना कब्जे में किया है। सुरक्षा बल के जवानों ने कारखाना का वीडियो  वायरल किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नक्सलियों ने फैक्ट्री में  गोला बारूद और अन्य प्रकार के घातक हथियार के अलावा खतरनाक औजार छिपाकर रखा है। कारखाना जमीन के अन्दर सुरन्गनुमा बनाया गया है।

पिछले दिन बीजापुर जिले के सुकमा क्षेत्र में सुरक्षा और नक्सलियों की मुठभेड़ में 12 नक्सलियों ने जवानों को आरपेशन के दौरान मार गिराया। सर्च अभियान के दौरान जवानों ने घटना स्थल के आस-पास लम्बी गहरी सुरंग का पता लगाया है। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि नक्सली जमीन के नीचे बनाए गए गुफा का उपयोग छिपने के लिये करते हैं। नक्सल आरपेशन के दौरान नक्सली लोग गुफा से बाहर आकर घात लगाकर जवानों पर हमला कर फिर छिप जाते है।

 छानबीन के दौरान जवानों ने गुफा के अन्दर प्रवेश किया। जमीन के भीतर गुफा का नजारा देखकर चौक गये, अधिकारियों के अनुसार सुरंग के अन्दर सुनियोजित तरीके से नक्सली हथियार निर्माण का कारखाना है। तलाशी अभियान के दौरान जवानों ने गोला बारूद और कई प्रकार के घातत हथियार बरामद किये है। गुफा में जगह जगह नक्सलियों ने आराम फरमाने के लिए जगह भी तैयार किया है। जवानों की इस सफलता से नक्सलियों को गहरा आघात लगा है। अधिकारियों ने बताया कि सर्च अभियान तेज किया जाएगा।


रिश्वत लेते राजस्व अधिकारी हुआ गिरफ्तार….

कांकेर। छत्तीसगढ़ की एसीबी ने राजस्व विभाग के भ्रष्ट अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने 20 हजार की रिश्वत लेते राजस्व विभाग के निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ने डायवर्सन के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। राजस्व निरीक्षक का नाम संतोष कुमार टोप्पो है।

दरअसल, प्रार्थी नरसिंह उयके, ग्राम महेन्द्रपुर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, जगदलपुर में शिकायत की कि उनके नाम पर ग्राम महेन्द्रपुर में जमीन है।

जमीन के डायवर्सन कराने संतोष कुमार टोप्पो राजस्व निरीक्षक दुर्गुकोन्दल कांकेर के पास पहुंचे थे,राजस्व निरीक्षक ने डायवर्सन के एवज में 20,000 रूपये रिश्वत की मांग की।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पश्चात् आज ट्रेप आयोजित कर एसीबी की टीम ने संतोष कुमार टोप्पो, राजस्व निरीक्षक को 20,000 रू. रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा।

प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


वित्त मंत्री ने क्या कहा बेरोजगार युवाओं से”मेरे घर आओ खेती बाड़ी सिखाऊंगा….

अंबिकापुर। वित्त मंत्री के बिगड़े बोल, कहा मेरे घर आओ खेती बाड़ी सिखाऊंगा,बेरोजगार युवाओं में आक्रोश व्याप्त, बेरोजगार युवक वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मिलने पहुंचे थे अंबिकापुर पीजी कॉलेज में हो रहे कार्यकर्म स्थल पर,


Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page